पंचतत्व में विलीन हुए नंदू भैया : हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अपने प्रिय नेता को विदाई

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश : भाजपा के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और जन-जन के नंदू भैया की पार्थिव देह बुधवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गई।
पंचतत्व में विलीन हुए नंदू भैया
पंचतत्व में विलीन हुए नंदू भैयाRaj Express

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। भाजपा के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और जन-जन के नंदू भैया की पार्थिव देह बुधवार दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गई। नंदू भैया के पैतृक नगर शाहपुर में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने उन्हें मुखाग्नि दी। इसके पूर्व स्व. नंदू भैया की अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास से निकली। इस दौरान अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन करने, उन्हें विदाई देने समूचा शाहपुर सड़कों पर जमा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचन्द गेहलोत, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन अपने प्रिय नेता नंदू भैया की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

नंदू भैया की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती : शिवराज सिंह

स्व. नंदू भैया को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नंदु भैया की कमी पूरी नहीं हो सकती, उनकी स्मृति बनी रहे। यही हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहपुर में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, कैसे नंदू भैया को श्रद्धांजलि दूं। कभी ऐसा सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी नंदू भैया को श्रद्धांजलि देना पड़ेगी। आपसे माफी चाहता हूं। हमने कोशिश बहुत की, लेकिन नहीं बचा पाए। मुझे तो आज सूना-सूना लगता है। शाहपुर, खंडवा, बुरहानपुर, रेवा तट सब सूना है। श्री चौहान ने कहा कि नंदू भैया के कामों को साकार रूप देकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

आज हम सब उनके द्वारा किए गए गए कामों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं : विष्णुदत्त शर्मा

स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमने ऐसे नेता को खोया है, जिनकी सहजता और सरलता के कारण आज उन्हें प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और आमजन हृदय की गहराइयों से याद कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आज हम सब उनके द्वारा किए गए कामों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। मैं भाजपा परिवार की ओर से स्व. नंदू भैया को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

विश्वास ही नहीं होता, नंदू भैया चले गए : प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नंदू भैया का इस तरह जाना बहुत दुखद है। हमें भरोसा नहीं होता कि हम सबके अपने नंदू भैया अब नहीं हैं, चले गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार एवं उनके अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से स्व. नंदू भैया को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं।

ये युग नंदू भैया का युग माना जाएगा : राकेश सिंह

स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने कहा कि ये युग नंदू भैया का युग माना जाएगा। चाहे पार्टी संगठन हो, विधानसभा या लोकसभा हो, नंदू भैया ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है और हर जगह लोग उन्हें याद रखेंगे।

मुझे सदैव उनका आशीर्वाद छोटे भाई की तरह मिला : अरुण यादव

स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत ही दु:ख का दिन है। हम सबके मार्गदर्शक नंदू भैया हमारे बीच नहीं रहे। मुझे उनके साथ तीन चुनाव लडऩे का मौका मिला। लेकिन इस दौरान जब-जब हमारा उनका सामने हुआ तो सदैव एक छोटे भाई की तरह आशीर्वाद मिला। मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि किसी दूसरे दल के नेता के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। उनके बहुत सारे काम अधूरे हैं, जिन्हें हम सभी को पूरा करना है।

अंतिम संस्कार में ये दिग्गज हुए शामिल :

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, वरिष्ठ नेता प्रभात झा, कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विजय शाह, कमल पटेल, डॉ. अरविंद भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, उषा ठाकुर, प्रेम सिंह पटेल, तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, रंजना बघेल, खरगौन सांसद गजेंद्र पटेल, झाबुआ सांसद जीएस डामोर, बैतूल सांसद दुर्गादास उइके, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, विधायक संजय पाठक, आशीष शर्मा, नारायण पटेल, देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, खंडवा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, सुमित्रा कास्डेकर, महापौर अनिल भौसले, ज्ञानेश्वर पाटिल, राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र भूषण सिंह, अभिलाष पांडे, मंजू दादू, पंकज चतुर्वेदी सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com