नपा अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
नपा अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजनSitaram Patel

नपा अध्यक्ष ने 1 करोड़ 17 लाख की ऊपर की लागत के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : कोतमा की गलियों में खिल रहा विकास का कमल। नगर में सीसी सड़क-नाली, सांस्कृतिक मंच सहित सब्जी मंडी का हुआ भूमिपूजन।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। नगर पालिका परिषद कोतमा की अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, लोकनिर्माण विभाग सभापति उर्मिला हनुमान गर्ग के करकमलों से सोमवार को वार्ड नम्बर 3 के बहु प्रतीक्षित सब्जी मंडी सहित लाखों रुपये के निर्माण कार्यों जिसमें वार्ड नम्बर 1 झिरिया के पास सांस्कृतिक निर्माण, वार्ड नम्बर 5 पीपल चौक से ट्रांसफार्मर तक सडक निर्माण, ओमकार केवट से लाला जैन तक कि सड़क, जमुना तिराहा के पास सांस्कृतिक मंच, बनिया टोला चौक में सांस्कृतिक मंच, अशोक शर्मा से इकबाल हुसैन तक की सड़क, वार्ड नम्बर 3 सब्जी मंडी, वार्ड नम्बर 8 शब्बीर खान के घर से हाशमी के घर तक आरसी नाली व पेवर ब्लाक, शैलेन्द्र सिंह से रस्तोगी तक सीसी सडक के निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू :

वार्ड नम्बर 3 की बहु प्रतीक्षित नवीन फुटकर सब्जी मंडी निर्माण के लिए कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद ने काफी प्रयास किया। पार्षद और अध्यक्ष वार्ड में सब्जी मंडी की समश्या को देखते हुए प्रयासरत रहे हैं जिसके बाद कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी वर्मा मंडी परिसर में 58.63 लाख की लागत से शेड निर्माण व 6/6 फिट के चबूतरा व जाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्षा मोहिनी वर्मा उर्मिला हनुमान गर्ग, ज्ञान प्रसाद मिश्रा व संदीप शिवहरे के कर कमलों से हुआ।

नगर को व्यवस्थित करने प्रयासरत : सीएमओ

इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनाकाल के कारण कोतमा नगर में दिनों दिन फुटकर सब्जी व्यवसायी बढ़े हैं, इसलिए रोड पर जाम ना लगे इसके लिए सभी सब्जी व्यापारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस नवीन सब्जी मंडी का हमने भूमि पूजन किया है ताकि सबको व्यवस्थित जगह मिले। सब्जी विक्रेताओं से मेरा निवेदन है सड़क के किनारे ट्रैफिक को जाम ना करें। व्यवस्थित जगह पर ही अपनी दुकानें लगाए।

फुटकर दुकानदारों को मिलेगी जगह : मोहिनी वर्मा

नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी वर्मा ने यह बात कही कि हमारा नगर व्यापार की दृष्टि से बढ़ता नजर आ रहा है। यहां पर हफ्ते में एक दिन बाजार लगता है, लेकिन नगर में रोज आवागमन की समस्या है, इसलिए नगर पालिका परिषद ने निर्णय लिया है कि नगर के सभी छोटे बड़े सब्जी व्यापारियों को व्यवस्थित जगह पर स्थान दिया जाए, ताकि वह अपनी सब्जी यहां पर बेचे इस परिसर में हम शेड निर्माण के साथ सभी फुटकर सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित दुकान देंगे व पार्किंग के साथ आवागमन हेतु सीसी मार्ग के निर्माण की मंशा है। ताकि किसी प्रकार की यहां पर आप लोगों को समस्या ना हो। हमने पुरानी सब्जी मंडी में वर्षों से कब्जा जमाए होलसेल आढ़तियों को बमुश्किल बाहर कर पाए इसके लिए प्रशासन पुलिस प्रशासन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बहुत मेहनत किये। अभी व्यापारियों को वार्ड नम्बर 4 की दुकानों में शिफ्ट किया गया है, वहां पर भी नगर पालिका ने लाइट एवं पानी की व्यवस्था की है। जो लोग नियमित दुकान लगाते हैं उनको यहां पर स्थान दिया गया है। वहीं जो फल विक्रेता सडक किनारे दुकान लगा रहे हैं उनको भी व्यवस्थित किया जाएगा। ताकि वह भी व्यवस्थित फल का व्यवसाय कर सकें और रही बात जो लोग रोज गांव से आते हैं हफ्ते में 1 दिन बड़ी हाट बाजार लगती है उसको भी हम व्यवस्थित जगह पर सबको बताएंगे ताकी हमारा शहर गंदगी मुक्त हो, बीमारी मुक्त हो। कहीं भी आवागमन का जाम ना लगे इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

बरसात के पहले मंडी निर्माण की है मंशा : हनुमान गर्ग

इस मौके पर वार्ड नम्बर 5 के पार्षद व लोक निर्माण विभाग की सभापति उर्मिला गर्ग के पति व भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग ने कहा कि वह हमारा प्रयास होगा बरसात के पहले यहां पर पूरी व्यवस्था कर सभी फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित पुरानी सब्जी मंडी में जगह दे दें। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा व मुख्यनगर पालिका अधिकारी विकास चंद मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित किये।

भूमिपूजन अवसर पर ये रहे उपस्थित :

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा मोहिनी वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकास चन्द्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, उर्मिला हनुमान गर्ग, अजय तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, निबबुलाल रिमहा, दिप्पू सोनी, रोशन अली वारशी, संदीप शिवहरे, अजय विश्वकर्मा, नवल सराफ, इकबाल हुसैन बोहरा, डॉक्टर किशोर चंद जैन, नन्हू गुप्ता, अभिषेक शर्मा, दीपक यादव, दीपक केशरी, राजेन्द्र सोनी रज्जू, हनुमान गर्ग, कैलाश जैन, नितिन सिरौतिया, विजय पांडेय, दीपेश जैन, मिंटू बरगाही, अतल व्योहार सहित मीडिया कर्मी, रमाकान्त शुक्ला, पुनीत सेन धर्मेन्द्रकांत, आरसी मिश्रा उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com