नर्मदापुरम : गौरव दिवस समारोह में सीएम ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। आज नर्मदापुरम में श्रद्धेय पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम, सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन कर किया।
नर्मदापुरम में गौरव दिवस समारोह
नर्मदापुरम में गौरव दिवस समारोहSocial Media

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। आज महान साहित्‍यकार व कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती है, इस अवसर पर आज नर्मदापुरम के माखन नगर में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन कर किया।

माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर माखन नगर का गौरव दिवस

विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन :

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आज नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में राष्ट्रकवि पं.माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माखन नगर के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

गौरव दिवस समारोह में सीएम ने कही ये बात-

नर्मदापुरम में आयोजित गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-बचपन से हम पुष्प की अभिलाषा पढ़ते आ रहे हैं, ये कविता ये गीत केवल मध्यप्रदेश में नहीं पूरे हिंदुस्तान की फिजाओं में गूंजा है और वीर व क्रांतिकारियों के प्रति एक आदर का भाव पैदा किया है। सीएम बोले- नर्मदापुरम में भी संभावनाओं को खोजें, स्वच्छता केवल अच्छा दिखने के लिए नहीं, बीमारियों का प्रतिशत कम करने के लिए है। इंदौर में बीमारी का प्रतिशत घट गया है। केवल माखननगर वासियों को नहीं, हम सभी को मिलकर ये संकल्प लेना है कि अपने गांव,शहर को स्वच्छ बनाना है।

एक भारतीय आत्मा थे दादा माखनलाल चतुर्वेदी, ​इस धरती की सुगंध को पूरी दुनिया में फैलाया दादा माखनलाल चतुर्वेदी ने। मैं इस माटी को प्रणाम करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गौरव दिवस समारोह में सीएम ने कही ये बातें

◾2 मई को मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में 40 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं। आज ये हमारी अनेक बेटियां कॉलेज में पढ़ने जा रही हैं, यह देखकर मन गर्व से भर जाता है।

◾हम स्वच्छता के साथ बेटी बचाने और पढ़ाने का संकल्प लें। बेटी का जन्म हो, तो ढोल-नगाड़े बजाये जायें, उत्सव मनाया जाये। अब कन्या विवाह योजना में एक बेटी की शादी पर 55 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे।

◾हम गांव-गांव में सिंचाई और पेयजल के लिए योजना बना रहे हैं और इसमें लगभग 12000 करोड़ का व्यय इस साल करेंगे। मेरा संकल्प है हर गांव में “हर घर नल, हर घर जल” लेकिन आपको भी संकल्प लेना है कि आप जल का अपव्यय नहीं करेंगे।

◾आप सबसे आग्रह है कि अनावश्यक बिजली न जलायें। यदि हमने यह संकल्प पूरा किया तो 4 हजार करोड़ रुपया बचेगा। साथ ही यह प्रण कीजिये कि जितनी आवश्यकता हो, उतना ही पानी खर्च करेंगे। ऐसे प्रयासों से ही गौरव दिवस सार्थक होगा।

◾आज मैं एक सबसे एक वादा और करता हूं कि आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। मैं गलत तरीके से धन अर्जन करने वाले उन भ्रष्टाचारियों को भी नेस्तनाबूद कर दूंगा। आज आप सब को मेरे साथ यह संकल्प लेना है कि हम रिश्वत नहीं देंगे।

◾नशा नाश की जड़ है। आज गौरव दिवस पर संकल्प लीजिये कि हम अपने गांव को नशा मुक्त बनायेंगे। सरकार भी नशा मुक्ति का अभियान चलायेगी। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशा मुक्त हो जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com