संभागीय रोल बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
संभागीय रोल बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापनPrafulla Tiwari - RE

Narmadapuram : संभागीय रोल बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश : संभागीय रोल बॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जूनियर वर्ग में फाइनल नर्मदापुरम और बैतूल के बीच खेला गया, जिसमें जूनियर बालक नर्मदापुरम ने 61 पॉइंट्स से जीत दर्ज कर विजेता बना।

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संभागीय रोल बॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जूनियर वर्ग में फाइनल नर्मदापुरम और बैतूल के बीच खेला गया, जिसमें जूनियर बालक नर्मदापुरम ने 61 पॉइंट्स से जीत दर्ज कर विजेता बना। दूसरा फाइनल बालिका वर्ग का बैतूल और नर्मदापुरम के बीच में हुआ। बालिका नर्मदापुरम ने 63 पॉइंट्स से जीत दर्ज कर फाइनल की विजेता बनी। वहीं सीनियर बालक वर्ग में भी नर्मदापुरम और बैतूल के बीच फाइनल खेला गया जिसमें यह मैच बहुत ही रोमांचक स्थिति में चलते हुए नर्मदापुरम सीनियर बालक वर्ग ने एकतरफा जीत दर्ज कर नर्मदापुरम जिले को विजेता बनाया। तीनों वर्गों में नर्मदा पुरम ने जीतकर इतिहास लिखा। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में पीयूष शर्मा जी अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ, अरुण शर्मा जी डायरेक्टर एन ईएस महाविद्यालय, पराग सैनी जी एसडीओपी होशंगाबाद पुलिस, भारत की सॉफ्ट टेनिस की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री आध्या तिवारी एवं जिला खेल अधिकारी उमा पटेल जी भाजापा के तेज कुमार गौर साथ ही नर्मदा महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. वाईएस चाहर भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। विजेताओं को ट्रॉफी एवं गोल्ड मेडल दिए गए। उपविजेता बैतूल टीम को ट्रॉफी के साथ सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के समस्त खेल प्रेमी प्रबुद्ध जन और खिलाड़ी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे जिसमें नर्मदा पुरम स्केटिंग कोच श्री राकेश ठाकुर, संजय लालवानी, सचिन तोमर बैतूल से आए गोल्डी नगर के खेल प्रेमी श्री आलोक राजपूत, तरुण पांडे, अभिषेक तिवारी राजा चौक से सचिन कंपरिया, गुरदीप सिंह, गोविंद राजपूत, विनोद मालवीय, चेतन, श्री शैलेंद्र तिवारी, कमल चौधरी, हरिशंकर निकोटें,डॉ. भास्कर गुप्ता आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संपूर्ण प्रतियोगिता के कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजपाल सिंह चड्ढा ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com