मिश्रा का बड़ा बयान- अब पुलिस भर्ती में महिला आवेदकों को मिलेगी यह छूट

भोपाल, मध्यप्रदेश : नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कई मुद्दों को लेकर कही ये बात, मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयानSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि फिर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया हैं मिश्रा ने अपने बयान में प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर अपनी बात कही है। कोरोना संकट के बीच अब गृह विभाग ने पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है।

महिला आवेदकों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की मिलेगी छूट :

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आए दिन हर वर्ग को ध्यान में रखकर कई बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे है। मिली जानकरी के मुताबिक अब नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश में अब पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब महिला आवेदकों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। उनके लिए ऊंचाई के मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर किया गया है।

जेल में बंदियों की पैरोल अवधि बढ़ेगी : मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर अपनी बात कही है, आगे मिश्रा ने कहा कि जेल में बंदियों की पैरोल अवधि और 60 दिन बढ़ेगी। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की जेलों में करीब 04 हजार कैदियों के पैरोल की अवधि और दो महीने बढ़ाने का फैसला लिया है।

कोरोना के मामलों पर बोले मंत्री मिश्रा :

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री जी प्रारंभ से ही कोरोना के संक्रमण के प्रति बेहद गंभीर हैं। उनकी पहली प्राथमिकता नागरिकों का स्वास्थ्य है। प्रधानमंत्री जी आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, मध्यप्रदेश ‌के‌ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी भी‌ उसमें शामिल हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com