भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का बयान
भोपाल: नरोत्तम मिश्रा का बयानSyed Dabeer Hussain-RE

नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, कहा- 'ममता दीदी की बौखलाहट बंगाल में दिख रही है'

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच बंगाल के 24 परगना जिले में बीजेपी कार्यकर्ता और उनकी मां पर हुए हमले की निंदा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार पर कसा तंज।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बयान सामने आते रहते हैं इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल के 24 परगना जिले में बीजेपी कार्यकर्ता और उनकी मां पर हुए हमले की निंदा करते हुए ममता सरकार कसा तंज, मिश्रा ने बयान देते हुए कही ये बड़ी बात।

नरोत्तम मिश्रा का बयान-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता सरकार पर तंज कसते हुए बयान दिया है, मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य की इस बुजुर्ग महिला का दर्द सुनिए, आपके 10 साल के कुशासन ने बंगाल को आज कहां पहुंचा दिया है? टीएमसी के गुंडे अब भाजपा कार्यकर्ताओं के बुजुर्ग परिजनों पर भी हमला कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा ममता दीदी की बौखलाहट बंगाल में दिख रही है,जो इस बात का प्रतीक है कि वह आपा खो चुकी है और अपना जनाधार भी खो चुकी है। इसलिए इस तरीके के हमले बंगाल में हो रहे हैं।

ममता जी कुछ तो शर्म करो! आप खुद को पश्चिम बंगाल की दीदी कहलवाना पसंद करती हो और आपकी टीएमसी के गुंडे एक बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला करते हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं कार्यकर्ताओं के बीच हमले भी बढ़ते जा रहे हैं, ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना में देखने को मिला, यहां एक भाजपा कार्यकर्ता के घर हमला कर बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई, यह घटना शनिवार देर रात की है। भाजपा कार्यकर्ता गोपाल ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है। कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल के तीन कार्यकर्ताओं ने हमला किया, उन्होंने मुझे व मेरी मां को बेरहमी से पीटा, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया गया है, इस हमले की नरोत्तम मिश्रा ने निंदा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com