गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राSocial Media

अभिनेत्री वैशाली ठक्कर केस में फरार आरोपियों पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है: नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए, अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) केस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बात करते हैं। ऐसे में आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) केस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, आरोपियों पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज बुधवार 19 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि, "अभिनेत्री वैशाली ठक्कर केस में फरार दोनों आरोपियों पर पुलिस ने 5–5 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।"

कांग्रेस पर साधा सीधा निशाना:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अगर अंतरात्मा की आवाज पर वोट पड़ते तो शशि थरूर जी की जीत होती। उन्होंने आगे कहा कि, चापलूसी के मामले में कांग्रेस के नेता अपने आप को बदलने के लिए राजी नहीं हैं। राहुल गांधी को "राम" बता रहे परसादी लाल मीणा और नाना पटोले जैसे नेताओं को माननीय लक्ष्मण सिंह जी ने आईना दिखा दिया है।"

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कर्जमाफी को लेकर कहा कि, "कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा देकर उनको डिफॉल्टर बनाने वाले कमलनाथ जी के मुंह से किसानों के हित की बात अच्छी नहीं लगती। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रबी की 6 फसलों की #MSP में बढ़ोतरी कर किसान भाईयों को बड़ा तोहफा दिया है।"

एमपी के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "BCCI के सचिव श्री जय शाह जी का आभार कि, उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकी भेजना बंद नहीं करता और आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।"

नरोत्तम मिश्रा ने जारी किए कोरोना के आंकड़े:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कोरोना वायरस के आंकड़ों को शेयर किया है। उन्होंने कोरोना के आंकड़ों को शेयर करते हुए कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15 नए केस आए हैं, वहीं 14 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 113 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.42% और रिकवरी रेट 98.70% है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com