नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE

प्रियंका गांधी से अनुरोध है कि Damoh की बेटी को न्याय दिलवाने के लिए उमर की गिरफ्तारी में मदद करें: गृहमंत्री

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक युवती के कथित तौर पर बेंगलुरु में लव जिहाद का शिकार होने के मामले में गृह मंत्री ने आज कहा कि, प्रदेश पुलिस की टीम कर्नाटक भेजी जा रही है।

मध्यप्रदेश। कर्नाटक के बेंगलुरु में लव जिहाद की शिकार मध्यप्रदेश के दमोह जिले निवासी एक युवती ने दमोह वापस आकर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित द्वारा कल इस मामले में शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई गयी है, जिसमें उसके द्वारा वीडियो एवं फोटो बना लेने की बात भी कहीं गई है। मामला दर्ज कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले की एक युवती बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करने गई थी। वहां उसकी अपनी ही कंपनी के एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया। इसी बीच युवती को पता चला कि आरोपी का असली नाम उमर फारुक है और वह असम का निवासी है। ये जानकारी लगते ही युवती ने उससे दूरी बनाना शुरु कर दी, लेकिन आरोपी ने उसके कुछ निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। इसी बीच युवक की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती वापस दमोह आ गई और उसने कल दमोह के महिला थाना में इस मामले में शिकायत दर्ज करायी।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक युवती के कथित तौर पर बेंगलुरु में लव जेहाद का शिकार होने के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश पुलिस की टीम कर्नाटक भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी उमर फारूक पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, एट्रोसिटी एक्ट और धर्मांतरण संबंधित अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि पीड़ित युवती ने कल दमोह के महिला थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई है। आज ही प्रदेश पुलिस की एक टीम कर्नाटक भेजी जाएगी। हालांकि उन्होंने इस मामले के बहाने कांग्रेस महासचिव और पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ जैसी बात करती हैं। इस मामले में उनसे अनुरोध है कि वे पीड़िता को न्याय दिलाने में प्रदेश सरकार की मदद करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com