नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही कांग्रेस, PhonePe कंपनी शिकायत करेगी तो करेंगे कार्रवाई: गृह मंत्री

मध्य प्रदेश: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस के लोग सीसीटीवी फुटेज में पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे अगर ‘फोन पे’ कंपनी शिकायत करेगी तो सरकार उस शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी।

मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ‘फोन पे’ कंपनी से जुड़े कुछ पोस्टर लगे पाए गए थे, जिनके माध्यम से प्रदेश सरकार पर वार किया गया था। इस मामले में 'फोन पे’ कंपनी ने ट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस से कहा है कि वह इन पोस्टरों को फौरन हटाए क्योंकि इनमें उस कंपनी का नाम दर्ज है। कंपनी ने अपना लोगो इस्तेमाल किए जाने की स्थितियों में वैधानिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि ये राजनीति का विद्रूप चेहरा है। कांग्रेस के लोग सीसीटीवी फुटेज में ये पोस्टर लगाते दिखाई दे रहे हैं। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और ग्वालियर में फुटेज में कांग्रेस के कार्यकर्ता स्पष्ट दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब उस कंपनी से ही चेतावनी मिल रही हैं। अगर ‘फोन पे’ कंपनी शिकायत करेगी तो सरकार उस शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पोस्टर लगाने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। तस्वीरों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लगाते साफ दिख रहे हैं, पूरे मामले में PhonePe कंपनी शिकायत करेगी तो कार्रवाई करेंगे।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, गारंटी की बात करने वाले कांग्रेस के अधिकांश ‌नेता वारंटी हैं। कांग्रेस की गारंटी चीन के माल की गारंटी की तरह है। भाजपा की गारंटी देश के स्वाभिमान की गारंटी है। वही नरोत्तम मिश्रा बोले- पाश्चात्य संस्कृति में पले-बढ़े राहुल गांधी जी से क्या उम्मीद कर सकते हैं?

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए बताया कि, इंदौर मामले पर स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संज्ञान लिया है। इंदौर में जो भी बदमाश लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं वे संभल जाएं नहीं तो संभाल दिए जाएंगे। बता दें, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अब एक तस्वीर सामने आई है, जहां नशाखोरी से परेशान मकान मालिकों ने अपने घर के बाहर लिख दिया हमारा घर बिकाऊ है, जिनका कहना है हमें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com