कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दंगा कराने का पेटेंट करवा लिया है: नरोत्तम मिश्रा
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सामने आया बड़ा बयान
कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कही ये बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दिग्विजय सिंह ने दंगा कराने का पेटेंट करवा लिया
कमलनाथ की चक्की आज कल कांग्रेस नेताओं को पीसने का काम कर रहीं
MP Politics: एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर तेजी से जारी है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा- दिग्विजय सिंह ने दंगा कराने का पेटेंट करवा लिया है। कल्पनाओं के स्वर्ग में विचरण करने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेता दिग्विजय सिंह जी केवल परिकल्पना की बात करते हैं, धरातल पर कुछ नहीं।
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह द्वारा मप्र में नूंह जैसे दंगों की आशंका जताए जाने संबंधी बयान पर पर तंज कसा और कहा कि, कांग्रेस की सियासत का सिर्फ इतना फसाना है। बस्ती भी जलवाना है और मातम भी मनाना है। कांग्रेस की इस राजनीति को पूरा देश जानता है।अल्पसंख्यकों को दंगों का डर दिखाकर संगठित करो, वोट लो और हिंदुओं को जातियों में बांटकर बिखराव पैदा करो ये कांग्रेस की मूल राजनीति है।
कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा
कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, चीन की निंदा नहीं करके हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले राहुल गाँधी आजकल पॉलिटिकल इवेंट कर रहे हैं। वही कमलनाथ जी की चक्की आज कल अजय सिंह जी जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पीसने का काम कर रहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।