मध्यप्रदेश सरकार बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है: मिश्रा

Bhopal, Madhya Pradesh: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर बोले मिश्रा...
मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर बोले मिश्रा
मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर बोले मिश्राSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है, बाढ़ और आपदा प्रबंधन के बल को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने 2425 होमगार्ड की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर एसडीईआरएफ को सौंपने का निर्णय लिया है।

मिश्रा बोले- इन जिलों का सड़क संपर्क बेहाल

मध्यप्रदेश में बाढ़ से 1250 गांव प्रभावित हुए हैं, इनमें 294 गांव ज्यादा प्रभावित हैं। इन गांवों से 11,100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज सुबह शिवपुरी जिले के गौरा टीला गांव से 13 लोगों को रेस्क्यू किया है गया है, कल दतिया जिले में 33 लोगों का रेस्क्यू किया गया था, बाढ़ग्रस्त जिलों में 60 राहत शिविर बनाएं गए हैं जिनमें अभी करीब 12 हजार लोग हैं। बाढ़ से बंद हुए श्योपुर-मुरैना मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है। शिवपुरी और श्योपुर सड़क पर भी ट्रैफिक शुरू हो गया है।

जनता का दुःख दर्द जनप्रतिनिधि का दुःख दर्द होता है: नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने बताया बुधवार को दतिया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों की हौसला अफजाई की, कोटरा गांव में कुछ लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही मैं तत्काल स्पीड बोट से मौके पर पहुंचा, वहां घर की छत पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद बोट में खराबी आ जाने के चलते मुझे भी एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से निकाला गया।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि दतिया विधानसभा क्षेत्र के कोटरा गांव में 9 लोगों के सिंध नदी की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही तत्काल बोट से मौके पर पहुंचा। यहां बाढ़ का पानी लोगों के घरों में दूसरी मंजिल तक पहुंच गया था। बाढ़ में फंसे लोगों को तत्काल वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कराया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com