गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Social Media

नरोत्तम मिश्रा ने दुमका में हुई युवती की हत्या को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कही यह बात

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर मुद्दे को लेकर बात करते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर बात की।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हर मुद्दे को लेकर बात करते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर बात की, उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, "लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' का कैंपेन चलाने वाली कांग्रेस झारखंड के दुमका में जिंदा जला दी गई बेटी की मौत पर सिर्फ ट्वीट कर संवेदना जताने का दिखावा कर रही है।"

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकनाएं दी। उन्होंने कहा कि, "प्रथमं वक्रतुण्ड च एकदन्तं द्वितीयकम्, तृतीयं कृष्णपिड्गाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्।। लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च, सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्।। नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्, एकादशं गणपतिं द्वादर्श तु गजाननम्।। सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकनाएं।"

'कांग्रेस जोड़ो' की जगह 'कांग्रेस तोड़ो' यात्रा चल रही है: नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कहा कि, "कांग्रेस में आज भगदड़ का आलम है। गुलाम नबी आजाद जी के साथ जम्मू-कश्मीर के सैंकड़ों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है। 'कांग्रेस जोड़ो' की जगह 'कांग्रेस तोड़ो' यात्रा चल रही है।"

उन्होंने कहा कि, "लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' का कैंपेन चलाने वाली कांग्रेस झारखंड के दुमका में जिंदा जला दी गई बेटी की मौत पर सिर्फ ट्वीट कर संवेदना जताने का दिखावा कर रही है। विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से पर्यटन कराने वाले कांग्रेस दरिंदगी की शिकार बेटी के अच्छे इलाज की व्यवस्था भी नहीं करा पाई।"

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
Ankita Singh Murder Case : पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी अंकिता, जानिए शाहरुख़ ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, "बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। महान भारत को बदनाम भारत बताने वाले कमलनाथ जी सदैव देश और प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश में रहते हैं।"

अन्ना हजारे जी की चिट्टी ने अरविंद केजरीवाल जी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है: नरोत्तम मिश्रा

उन्होंने इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, "माननीय अन्ना हजारे जी की चिट्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। शराब नीति में भ्रष्टाचार के सवालों पर अरविंद केजरीवाल जी को जनता को जवाब देना चाहिए।"

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
दिल्‍ली में शराब नीति को लेकर अन्ना हजारे ने पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल को फटकारा

कोरोना के आंकड़ों की दी जानकारी:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कोरोना के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 47 नए केस आए हैं, वहीं 42 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 398 संक्रमण दर 0.80% और रिकवरी रेट 98.70% है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com