स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार और सुशांत सिंह जैसों के साथ पदयात्रा करने से नहीं जुड़ता हमारा भारत: गृहमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश। गृहमंत्री ने राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा- भारत जुड़ता है जब धारा 370 हटती है, सीएए लागू होता है, तीन तलाक जैसी कुप्रथा खत्म की जाती है।
गृहमंत्री ने राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" पर कसा तंज
गृहमंत्री ने राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" पर कसा तंजSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" में कल फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हुई, जिसके बाद स्वरा भास्कर और राहुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। ऐसे में स्वरा भास्कर के यात्रा में शामिल होने पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘‘राष्ट्र विरोधी मानसिकता’’ वाला व्यक्ति बताया है।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा-

इस मुद्दे पर आज फिर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" पर तंज कसा है। नरोत्तम मिश्र ने ट्वीट कर लिखा है कि, राहुल गांधी जी आपको समझना चाहिए कि हमारा भारत स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार और सुशांत सिंह जैसों के साथ पदयात्रा करने से नहीं जुड़ता। भारत जुड़ता है जब धारा 370 हटती है, सीएए लागू होता है, तीन तलाक जैसी कुप्रथा खत्म की जाती है।

कमलनाथ से आग्रह- वे कॉमन सिविल कोड पर अपना नजरिया जनता के सामने रखें: मिश्रा

एक और ट्वीट कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, अब समय आ गया है कि देश की एकता और अखंडता के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जाए, मेरा मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ जी से आग्रह है कि, वे कॉमन सिविल कोड पर अपना नजरिया जनता के सामने रखें।

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले गृहमंत्री ने कहा था कि, ऋचा चड्ढा के भारतीय सेना पर दिए गए बयान को स्वरा भास्कर शक्ति दे रहीं थीं। स्वरा इसके पहले पाकिस्तान के समर्थन में भी बयान दे चुकी हैं। कन्हैया कुमार, स्वरा भास्कर के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले लोग भी गांधी की यात्रा में हैं। इस यात्रा में राष्ट्र विरोधी मानसिकता वाले लोगों का शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि, यह भारत को तोड़ने वालों के समर्थन में निकाली जा रही यात्रा है।

गृहमंत्री ने राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" पर कसा तंज
भारत को तोड़ने वालों के समर्थन में निकाली जा रही है भारत जोड़ो यात्रा: नरोत्तम मिश्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com