गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

नरोत्तम मिश्रा का बयान- मध्यप्रदेश में कांग्रेस 'वचन पत्र' नहीं 'वोट वचन' बना रही है

भोपाल, मध्यप्रदेश: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा- कांग्रेस के नेता मध्यप्रदेश में दिवास्वप्न देख रहे है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर बयान जारी किये है साथ ही गृहमंत्री ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। गृहमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के नेता मध्यप्रदेश में दिवास्वप्न देख रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, विधायकों की बगावत के चलते ही प्रदेश में पहले कांग्रेस की सरकार चली गई और आज भी वहां भगदड़ के हालात हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता कमलनाथ जी का कहना ही नहीं मान रहे हैं, इसलिए पार्टी को सर्कुलर जारी करना पड़ रहा है। इधर मध्यप्रदेश में बूथ पर कांग्रेस का कार्यकर्ता ही नहीं बचा है, तो बूथ मजबूत कैसे होगा?

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कही ये बात-

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते कहा है कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस 'वचन पत्र' नहीं 'वोट वचन' बना रही है। वही इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, कांग्रेस को पता है कि वह सत्ता में आने वाली नहीं है, इसलिए झूठ के पुलिंदे को वचन पत्र के रूप में पेश किया जा रहा है।

खंडवा में अशफाक पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजा: गृहमंत्री

आगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में हुई साम्प्रदायिक घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह की की साम्प्रदायिक घटना बर्दाश्त नहीं की जावेगी। असफाक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई जा चुकी है। उसके साथियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। आरोपियों की संपत्ति की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

शांति के टापू मध्यप्रदेश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। खंडवा में अशफाक पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

गृहमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com