National Cinema Day Movie Tickets Offer
National Cinema Day Movie Tickets OfferRE

National Cinema Day 2023 : सिनेमा दिवस पर स्पेशल ऑफर, मल्टीप्लेक्स में 99 रुपए में देख सकेंगे फिल्में..

National Cinema Day Movie Tickets Offer: किसी भी फिल्म को ऑनलाइन बुक कर सिनेमाघर मे देख सकते हैं। यह छूट केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही दी जा रही है।
Published on

हाइलाइट्स

  • सिनेमा दिवस के दिन मध्यप्रदेश के सिनेमाघरों मे टिकट पर भारी छूट।

  • ऑनलाइन बुक करने दिया जा रहा स्पेशल ऑफर।

  • 4 हजार से ज्यादा सिनेमा हॉल इस प्रोग्राम में भाग ले रहे।

National Cinema Day 2023 : भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस हर साल 13 अक्टूबर को मनाया जाता है। सिनेमा दिवस के दिन मध्यप्रदेश के सिनेमाघरों मे टिकट के चार्ज पर छूट दी गई है। अगर आप भी सिनेमा के शौकीन है, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। आज आप मध्यप्रदेश मे मात्र 99 रूपए मे टिकट बुक कर फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश के सिनेमाघरों मे शुक्रवार को चलने वाले सभी शो की दर तय कर दी गई है। जिसकी राशि मात्र 99 रूपए है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आज राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) है। आज आप किसी भी फिल्म को ऑनलाइन बुक कर सिनेमाघर मे देख सकते हैं। यह छूट केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही दी जा रही है। टिकट काउंटर पर छूट जैसी कोई भी सुविधा नही दी गई है।

किसी भी ऑनलाइन ऐप Book My Show, Pay TM के माध्यम से मात्र 99 रुपये में ऑनलाइन टिकट बुक कर लाभ उठा सकते हैं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, 4,000 से ज्यादा सिनेमा हॉल इस प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं इनमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस और मूवी टाइम शामिल हैं, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर बैनर को अपडेट कर दी गई है।

National Cinema Day Movie Tickets Offer
National Cinema Day Movie Tickets OfferRE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com