National Malkhamb Competition
National Malkhamb CompetitionRE-Ujjain

National Malkhamb Competition : मलखंब के बालक वर्ग मुकाबले में मध्यप्रदेश प्रथम और बालिका वर्ग में द्वितीय

Malkhamb Championship : मुकाबलों के दौरान मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व सचिव उदय देशपांडे और सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्राचार्य रघुवीर सिंह सिसोदिया ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।

हाइलाइट्स :

  • 67वीं राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता का उज्जैन में आयोजन।

  • 9 वर्ष बालक वर्ग चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र द्वितीय स्थान पर ।

  • 17 वर्ष बालिका वर्ग में तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मध्यप्रदेश। उज्जैन में चल रही 67वीं राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को 19 वर्ष बालक वर्ग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रारंभिक मुकाबलों के दौरान माधव सेवा न्यास के सचिव विपिन आर्य, पूर्व सचिव मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया उदय देशपांडे व सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य रघुवीर सिंह सिसोदिया आदि ने अतिथि के रूप में खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन किया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीना एवं एडीएम अनुकूल जैन ने प्रतियोगिता स्थल पर खेले जा रहे मुकाबलों में प्रतिभागी खिलाडिय़ों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही क्रीड़ा स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। शीतलहर को देखते हुए क्रीड़ा स्थल पर अलाव की भी समुचित व्यवस्था की गई है। ।

जिला क्रीड़ा अधिकारी पीएल शर्मा एवं प्रतियोगिता के प्रभारी योगेश मालवीय ने बताया कि राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता अन्तर्गत माधव सेवा न्यास के समीप सरस्वती शिशु मंदिर के मैदान पर खेले जा रहे मलखंब के मुकाबलों में 19 वर्ष बालक वर्ग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और छत्तीसगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 17 वर्ष बालिका वर्ग चौम्पियनशिप में महाराष्ट्र ने प्रथम, मध्य प्रदेश ने द्वितीय और तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com