ग्वालियर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
ग्वालियर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाRE

ग्वालियर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज ग्वालियर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर पहुंचकर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा की अगवानी की।
Published on

हाइलाइट्स-

  • ग्वालियर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

  • सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत।

  • जेपी नड्‌डा दतिया में पीताम्बरा माई के दरबार में अनुष्ठान में शामिल होंगे।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज ग्वालियर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर पहुंचकर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा की अगवानी की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। वे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से ग्वालियर शहर होते हुए, दतिया के लिए रवाना हुए हैं। जेपी नड्‌डा दतिया में पीताम्बरा माई के दरबार में अनुष्ठान में शामिल होंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ रही है, मोदी जी जन जन के मन में है उनका स्नेह सदैव एमपी को मिलता रहा है, डबल इंजन की सरकार ने मध्य प्रदेश में प्रगति और विकास किया है, शिवराज ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की अचूक रणनीति, नड्डा जी का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का अनथक परिश्रम, जनता का प्यार और आशीर्वाद हमें मिला है।

उन्होंने कहा कि, केंद की पीएम आवास, पीएम सम्मान निधि जैसी योजनायें, प्रदेश सरकार की लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना ने महिला सशक्तिकरण से बहनों के मन में भाजपा का अलग स्थान बनाया, इस सभी योजनाओं को सही तरीके से नीचे पहुँचाने का परिणाम है कि भाजपा फिर शानदार बहुमत प्राप्त करने जा रही है।

आपको बता दें कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवार के साथ ग्वालियर पहुंचे हैं। जहां वे शाम 4 बजे दतिया के लिए रवाना होंगे औऱ परिवार में साथ मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे नड्डा ग्वालियर पहुंचकर होटल उषा किरण पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे। कल नड्डा 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com