नेहरू परिवार ने गांधीजी का सरनेम चुराकर की राजनीति : सारंग

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : गोड़से भक्त बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर मचा बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इस आग में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने घी डालने का काम किया।
नेहरू परिवार ने गांधीजी का सरनेम चुराकर की राजनीति : सारंग
नेहरू परिवार ने गांधीजी का सरनेम चुराकर की राजनीति : सारंगSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर मचा बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को इस आग में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने घी डालने का काम किया। सारंग ने कहा कि गांधी जी का सरनेम चुराकर नेहरू परिवार ने 70 साल तक देश में राजनीति की है। अब कांग्रेस उन्हीं गांधी के विचारों को तिलांजलि देने का काम कर रही है। कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। सारंग ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि केवल टोपी पहनने और सरनेम गांधी लगा लेने से गांधीगिरी नहीं होगी।

शनिवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विश्वास सारंग गजराराजा मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जीआरएमसी, जेएएच परिसर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक लेने के बाद जब वह बाहर निकले तो हाल ही में हिंदू महासभा के एकमात्र पार्षद रहे और गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस दल में शामिल होने पर खुलकर बात की। उनका कहना था कि चाहे राहुल हो, कमलनाथ या सोनिया हो। दिग्विजय सिंह दिन भर ट्वीट-ट्वीट खेलते रहते हैं। लेकिन लगता है कि इस विषय पर कोई ट्वीट नहीं किया, क्यों?

मंत्री विश्वास सारंग ने शायराना अंदाज में कहा कि 'यू न चल पड़ेगा जमाना किसी के साथ, नीयत भी नेक चाहिए गांधीगिरी के साथ'। मेडिकल कॉलेज में बैठक के बारे में बताया कि लोगों को अच्छा इलाज मिले, सारी व्यवस्थाएं हों, कॉर्डियक विभाग में सुविधाएं और बढ़ें। यहां मेडकिल कॉलेज में पढ़ाई का स्तर अच्छा करने पर जोर देने के लिए बात की है। जल्द नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।

तीन दिन में होगी फर्जीवाड़े की जांच :

मंत्री विश्वास सारंग ने एक दिन पहले ही जेएएच के हड्डी जोड़ विभाग में पकड़े गए फर्जी ड्रेसर मामले की जांच के लिए संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना को जेएएच से बाहर के सदस्यों की एक कमेटी बनाने के लिए कहा है। साथ ही तीन दिन में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर एक्शन लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com