इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री Pushpa Kamal Dahal
इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री Pushpa Kamal DahalPriyanka Yadav-RE

इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री Pushpa Kamal Dahal, एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत

इंदौर, मध्यप्रदेश। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुंच गए हैं, एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

इंदौर, मध्यप्रदेश। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Pushpa Kamal Dahal) इंदौर पहुंच गए हैं। देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

सीएम शिवराज ने की अगवानी

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी भारत यात्रा के दौरान आज मध्यप्रदेश के इंदौर हवाईअड्डे पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी अगवानी की। इस दौरान जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर भी उपस्थित रहीं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश की पावन धरा पर पधारे पीएम पुष्पकमल 'प्रचण्ड' का हृदय से अभिनंदन। आज इंदौर एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर में कुछ वक्त रुकने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल उनका स्वागत करेंगे। वे यहां पहुंचकर महाकाल महालोक का दीदार करेंगे और फिर महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री दहल इंदौर से कुछ दूर स्थित उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। उसके बाद वह इंदौर में आकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर उज्जैन के दो दिवसीय दौरे पर...

आज से नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर उज्जैन के दो दिवसीय दौरे पर... आज हवाई जहाज से वे दो जून को इंदौर आएं। उनके साथ नेपाल के मंत्रियों का दल भी आया है। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे तो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का कचरा प्रबंधन भी देखेंगे।

सफाई के मामले में इंदौर शहर को लगातार छह बार देश में नंबर वन घोषित किया गया है। अपनी स्वच्छता के लिए इंदौर शहर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान बना चुका है। ऐसे में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' प्रबंधन देखने आए है। इससे पहले भी देश के अन्य राज्यों और विदेशों के प्रतिनिधिमंडल इंदौर की सफाई और उसके सिस्टम को देखने के लिए आ चुके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com