जीवित अवस्था में झाड़ियों के बीच मिला नवजात शिशु
जीवित अवस्था में झाड़ियों के बीच मिला नवजात शिशुSitaram Patel

जीवित अवस्था में झाड़ियों के बीच मिला नवजात, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : मामला देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम पटना कला का है, जहां गुरूवार को झाड़ियों में नवजात शिशु को ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। कलयुग का कलंक कहे जाने वाले माता-पिता ने एक बार फिर मानव जाति को शर्मसार कर दिया है, पर इस दुनिया में ऐसे लोग भी मिल जाते हैं जो विपरीत परिस्थिति में भी साथ नहीं छोड़ते हैं। मामला देवहरा चौकी अंतर्गत ग्राम पटना कला का है, जहां गुरूवार को झाड़ियों में नवजात शिशु को ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई।

बाड़ी में दिखा नवजात :

ग्राम पटना के स्वर्गीय रामपाल सिन्हा का परिवार शहडोल व भोपाल में रहते हैं, गांव में उनका मकान व बाड़ी रिक्त पड़ा हुआ है। गुरूवार को जीवित अवस्था में नवजात को बाड़ी में पड़ोस के साहू परिवार ने जब देखा तो इसकी सूचना सभी को दी, जहां सरपंच, उपसरपंच के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे और नवजात को चिकित्सालय भेजने के लिए फोन का ही नंबर दबाते रहे।

संजय ने पहुंचाया अस्पताल :

नवजात शिशु तक जब तक पुलिस व एम्बूलेंस पहुंच पाती उससे पहले ग्राम के ही इंसानियत को बचाने वाले संजय सिंह ने अपनी ही गाड़ी में नवजात शिशु को रख कर जिला चिकित्सालय पहुंचा कर भर्ती करा दिया, जहां नवजात का इलाज किया जा रहा है। नवजात को आईसीयू में रख कर डाक्टरों द्वारा देखभाल की जा रही है। संजय सिंह के साथ ग्राम के ही जमरे बैगा, बाबू सिंह व पाल भी चिकित्सालय पहुंचे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com