आज निवास कार्यालय समत्व भवन में सीएम से नवनियुक्त लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री ने की मुलाकात
भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव से पहले एमपी में इन दिनों लगातार मुलाकातों का दौर जारी है, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नवनियुक्त लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री ने सौजन्य भेंट की है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आज निवास कार्यालय समत्व भवन में नवनियुक्त लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री ने सौजन्य भेंट की, इस दौरान कई विषयो पर चर्चा हुई है।
इन दिनों जारी मुलाकातों का दौर :
बताते चलें कि, एमपी में मुलाकातों का दौर जारी है, बीते दिनों ही राजभवन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी। राजभवन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल से सीएम शिवराज की इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।