बंद के दौरान बाजार
बंद के दौरान बाजारRaj Express

Nimach : जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में संपूर्ण जिला बंद रहा सफल

टीआई के निलंबन की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नीमच बंद का आह्वान किया गया था जिसको लेकर सुबह से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली के रूप में सड़कों पर निकले और बंद को सफल बनाया।

नीमच, मध्यप्रदेश। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी बुजुर्ग की बेटी नेहा जोशी व अन्य लापता बालिकाओं के समर्थन और पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार व टीआई के निलंबन की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार को नीमच बंद का आह्वान किया गया था जिसको लेकर सुबह से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली के रूप में सड़कों पर निकले और बंद को सफल बनाया, विहिप के आह्वान पर नीमच जिला बंद के समर्थन में जहां व्यापारी संगठनो ने अपनी दुकानें बंद रखीं। वहीं, चाय की गुमटी और बड़े संस्थान भी दिनभर बंद रहे। ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद अपनी मांगों लापता नेहा जोशी की सही जानकारी, फरियादियों के प्रति पुलिस का रवैया बदलने, अन्य लापता बेटियों को जल्दी खोज कर लाने ओर मनासा टीआई के निलंबन की मांग को लेकर आंदोलनरत है। उक्त मांगों को लेकर भी आज विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला बंद का आह्वान पूरी तरह सफल नजर आया।

सर्व समाज सहित विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन :

जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने चार अप्रैल को जिला बंद का आह्वान किया था। इस बंद को लगातार समर्थन मिलता रहा। बंद को सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापरियों संगठनों व सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है। वहीं जीरन नगर में भी बंद का व्यापक असर देखा गया, बंद के चलते सुबह से ही नगर के सभी मार्ग सूने नजर आये कही खाई दुकानदार अपनी दुकानों बाहर बैठ कर आपस में बतियाते और कानून के ढीले रवैये पर चर्चा करते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि 14 माह से लापता नेहा जोशी के पिता राकेश जोशी जिला कलेक्टर कार्यालय में 24 दिनों से अनशन पर बैठे थे। 24 दिन बाद पुलिस प्रशासन ने जोशी को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करा दिया था। वहीं विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने जोशी के समर्थन में प्रदर्शन कर एसपी कार्यालय का घेराव किया था। जहां ज्ञापन सौप मनासा टीआई केएल डांगी व एसआई खान पर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं चार अप्रैल तक नेहा जोशी के संबंध में भी जानकारी चाहिए थी। ऐसा नहीं होने की स्थिति में विरोध स्वरूप चार अप्रैल को जिला बंद का आह्वान किया था। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि नेहा जोशी के साथ ही विगत 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 242 महिलाएं व युवतियां लापता है। बीते दिनों जावद तहसील की बेटी को विधर्मी भगा ले गया। पुलिस का व्यवहार आम जनता के साथ शालीनता पूर्वक नहीं है। इन सब विषयों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिले के सर्व समाज से चार अप्रैल जिला बंद करने का आह्वान किया है। विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने जिले की जनता से विनम्र अपील करते हैं कि जिले में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को ठीक करवाने का जिम्मा जनता को लेना होगा। इसीलिए जिला बंद के इस आव्हान पर सभी व्यापारिक संगठन, संस्थान विश्व हिंदू परिषद के बंद को सफल बनाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com