निशा बांगरे का एलान - कांग्रेस ने नहीं बदला उम्मीदवार तो आमला विधानसभा सीट से निर्दलीय लड़ेगी चुनाव

Nisha Bangre : कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बदलती है तो निशा बांगरे निर्दलीय चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार,गुरुवार या शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर देगी ।
Nisha Bangre Case Update
Nisha Bangre Case UpdateRaj Express

हाइलाइट्स :

कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट से मनोज मानवे को उम्मीदवार घोषित कर दिया है ।

निशा बांगरे के चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा ।

निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा था, उन्होंने इसके लिए यात्रा की थी ।

Nisha Bangre will contest elections as an independent : भोपाल, मध्यप्रदेश। निशा बांगरे ने मंगलवार रात विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है, निशा ने कहा कि, मैं चुनाव लडूंगी। बुधवार,गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगी। पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव मैदान में उतरने से आमला विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा ।

आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का पक्का इरादा कर चुकीं निशा बांगरे ने राजएक्स्प्रेस डिजिटल को बताया कि अब यह तय है कि वह चुनाव लड़ेगी और अपना मन नहीं बदलेगी चाहे कुछ भी हो जाए।

.. तो निर्दलीय लड़ेगी चुनाव

निशा बांगरे ने बताया कि कांग्रेस अब तक मेरे इस्तीफा मंजूर होना का इंतजार कर रही थी, लेकिन सोमवार रात बेतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित कर दिया । राज्य शासन ने मेरा इस्तीफा 23 अक्टूबर 2023 की तारीख में मंजूर किया है, लेकिन 24 अक्टूबर को सूचना सार्वजनिक की गई। अब अगर कांग्रेस उम्मीदवार नहीं बदलती है तो वो (निशा बांगरे) निर्दलीय चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार,गुरुवार या शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर देगी ।

क्या होंगे चुनाव में मुद्दे?

आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार निशा बांगरे ने बताया कि आमला में रोज़गार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पलायन बड़े मुद्दे है। बीते साल में हमने इन पर काम किया है। यही मुद्दे अब चुनाव में भी होंगे , हम रोज़गार, स्वास्थ्य, शिक्षा पर ही जनता से वोट मांगेंगे।

गौरतलब है कि निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफ़ा आमला विधानसभा सीट से चुनाव के लिए ही दिया था । निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा था । उन्होंने इसके लिए यात्रा और प्रदर्शन भी किया था ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com