अलीराजपुर व जोबट के विकास में कोई कमी नहीं आने दिया जायेगा : शिवराज सिंह

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अलीराजपुर और जोबट के विकास में प्रदेश सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगी।
शिवराज का जोबत और अलीराजपुर का दौरा
शिवराज का जोबत और अलीराजपुर का दौराSocial Media

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अलीराजपुर और जोबट के विकास में प्रदेश सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगी। श्री चौहान अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के मंडी प्रांगण में महिला सशक्तिकरण कार्याशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आलिराजपुर और जोबट के विकास में प्रदेश की सरकार किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देगी उन्होंने कहा कि जोबट में चिकित्सा सुविधाओं को बढाने के लिये यहां के चिकित्सालय को 100 बिस्तरों वाला बनाया जायेगा और इसके लिये 13 करोड रुपये दिये जायेगें। श्री चौहान ने विभिन्न विकास योजना का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

श्री चौहान ने कहा कि हमारे बच्चों में हर प्रतिभा है। अलीराजपुर के बेटे-बेटियों के लिए हमने हर 15-20 गांवों के बीच सीएम राइज स्कूल बनाने का फैसला लिया है, जिसकी बिल्डिंग 18-24 करोड़ रुपये में बनेगी। इन स्कूलों में हर विषय के अच्छे शिक्षक होंगे और लाइब्रेरी और खेल के मैदान जैसी सभी सुविधाएं भी होंगी। हर घर में जो भाषा बोलते हैं, उस भाषा में हम कोई भी चीज अच्छे तरीके से समझ सकते हैं। इसलिए जो बच्चे भीली भिलाली भाषा मे प्राथमिक शिक्षा चाहते हैं, उन्हें भीली भाषा में शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जोबट के बेटी याना राठौर से संवाद किया। याना की मांग पर मुख्यमंत्री ने जोबट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। उन्होंने याना राठौर को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि हम यह तय कर रहे हैं कि स्टेडियम तो सब खेलों के लिए बनेगा। लेकिन तीरंदाजी के लिए विशेषतौर पर स्टेडियम का इंतजाम किया जाएगा। यहां 27 करोड़ रुपए की राशि से 8 छत्रावास खोले जाएंगे। कल कारखाने हेतु उमरी में 28 हेक्टेयर जमीन औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी।

श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि गरीब को पात्रता पर्ची बनाकर राशन का वितरण किया जाए और राशन का वितरण पारदर्शी तरीके से हो। इसमें किसी तरह की अनियमितता ना हो। उन्होंने कहा कि कोरोना हमारे यहां कंट्रोल में है। लेकिन टीका जरूर लगवाना है। 17 सितंबर को टीकाकरण महाअभियान चलेगा। जो लोग बच गए हैं, उन्हें समझाएं, उन्हें निमंत्रण दें, टीकाकरण केंद्र तक लेकर आयें और उनका टीकाकरण करायें।

श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना हमने फिर से प्रारंभ की है। इसमें सबसे पहले बेटे-बेटियों की फीस भरवाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि आपकी इंजीनियरिंगऔर मेडिकल की भी 8-10 लाख रुपए तक की फीस हम भरवाएंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से सरकारी के साथ-साथ चिन्हित निजी अस्पतालों में भी इलाज का लाभ मिलेगा। सीएम ने जोबट के अस्पताल को 13 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तर का सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की।

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने 15 महिने में प्रदेश का विनाश किया। सारे विकास के काम ठप्प कर दिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ दिल्ली में बैठकर यह ट्कवी करते है कि मैं दर्शन देने के लिये जा रहा हूं, जबकि दर्शन देने नहीं बल्की जनता के दर्शन करने जाता हूं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि यहां निर्मित सामानों की देश और विदेश तक मार्केटिंग कराने में मदद करेंगे। भाजपा जो कहती है वो करती है। प्रदेश के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।

मुख्यमंत्री आज दिन भर जोबट विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com