Notice To 21 Including Imarti Devi Regarding Election Expenses
Notice To 21 Including Imarti Devi Regarding Election ExpensesRE-Bhopal

MP Election : चुनाव व्यय को लेकर इमरती देवी सहित 21 को नोटिस

Notice To 21 Including Imarti Devi Regarding Election Expenses : इन सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय रजिस्टर आवश्यक रूप से कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में प्रस्तुत करना है।

हाइलाइट्स :

  • निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराने पर हुई कार्रवाई

  • 10 नवम्बर तक निरीक्षण कराने के दिए गए निर्देश।

  • 17 नवम्बर को है मध्यप्रदेश में मतदान।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव व्यय को लेकर इमरती देवी सहित 21 नेताओं को नोटिस मिला है। इन सभी उम्मीदवारों को 10 नवम्बर तक निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। विधानसभा चुनाव में व्यय रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराने के चलते ये कार्रवाई की गई है।

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व के सभी उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्चे के लिये बनाए गए रजिस्टर का निरीक्षण करा लिया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी जीवन कुशवाह, राष्ट्र निर्माण पार्टी के डॉ. रणधीर सिंह रूहल, आजाद समाज पार्टी के राजेश कुशवाह एवं गेंदालाल, तेजेन्द्र मिश्रा, पूरन सिंह व ज्ञान सिंह सहित सभी निर्दलीय ने अपने चुनावी व्यय रजिस्टर का निरीक्षण नहीं कराया है। इन सभी उम्मीदवारों को 10 नवम्बर तक अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर आवश्यक रूप से कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में प्रस्तुत करना है।

इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे आप पार्टी के उम्मीदवार पंकज कुमार, आजाद समाज पार्टी के कल्याण सिंह, गोपाल जायसवाल, देवेन्द्र कुशवाह, भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह व राजेन्द्र सिंह कुशवाह सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी हुआ है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार से चुनाव लड़ रहे समतामूलक पार्टी के बादाम सिंह बघेल, समाजवादी पार्टी के संत राजेश्वर गिरि, चाँद खान, धर्मेन्द्र जाटव व अगर सिंह सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी, आजाद समाज पार्टी के रूपेश कैन एवं राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा के प्रत्याशी पवन कुमार राय ने अपने चुनावी व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण नहीं कराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com