अब खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना को लेकर मचा कोहराम, अब इस वायरस की चपेट में खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा भी आ गए हैं।
भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को हुआ कोरोना
भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को हुआ कोरोनाSocial Media

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बुरे असर से बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, वहीं एक बार फिर राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं और अब इस वायरस की चपेट में मध्यप्रदेश के खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा भी आ गए हैं।

भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, बता दें कि भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा शुक्रवार को मंडी के कार्यक्रम में तबियत खराब लगने पर बीच में कार्यक्रम से चले गए थे। जिला अस्पताल में जांच उपरांत उन्होंने अपना सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भाजपा विधायक ने ट्वीट कर दी जानकारी :

खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा खुद ये यह जानकारी ट्वीट कर दी है। भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा- प्रिय खंडवावासियों, मुझे कोविड -19 के लक्षण आ रहे थे। जांच कराने के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉज़िटिव आई है। मेरा सभी प्रियजनो से निवेदन विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है, वो कृपया अपनी जांच अवश्य करवा लें।

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं। इसके पूर्व 11 जनवरी को भाजपा वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन इस वायरस को मात देने में कामयाब नहीं हो पाए और खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का निधन हो गया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com