इंदौर करेगा यू-20 की मेजबानी
इंदौर करेगा यू-20 की मेजबानीRE-Indore

अब इंदौर करेगा यू-20 की मेजबानी -प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जीआईएस, जी-20 के बाद चौथा सम्मेलन

Hosting The U-20: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर परिषद सदस्यों को व्यवस्थाओं के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जीआईएस, जी-20 के बाद अब इंदौर नगर निगम करेगा यू-20 की मेजबानी आगामी 18 मई को करेगा। यह सम्मेलन शहर के बिलियन कान्वेंट सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर परिषद सदस्यों को व्यवस्थाओं के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही आयोजित यू 20 की तैयारियों के संबंध में आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा दिनांक 13 मई को निगम अधिकारियों की बैठक ली गई।

महापौर एवं आयुक्त ने बताया कि जी 20 सम्मलेन की बैठक के बाद अब इंदौर में 18 मई को 20 की बैठक होने जा रही है। आवासन और शहरी कार्यमंत्रालय (Mohua) की पहल पर तथा इन्दौर नगर निगम एवं ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट (All India Institute of Local Self Government) के संयुक्ततत्वावधान में भारतीय नगरों सुशासन की पुनर्रचनाविषय पर 20 कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत दिनांक 18 मई को ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेन्टर, इन्दौर में 20 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इन्दौर में आयोजित 20 कार्यक्रम के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अन्य देशों के प्रतिनिधि के एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान विशेष स्वागत सत्कार का कार्यक्रम रखा गया है। विदित हो कि इंदौर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले प्रतिभागियों को एक गतिशील और समावेशी मंच प्रदान करना है। देशभर के लगभग 50 से ज्यादा शहरों के महापौर ,आयुक्त, सीईओ स्मार्ट सिटी,विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, विभिन्न संगठनों और कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित तकनीकी संस्थानों और विचारक समूहों के प्रतिनिधियों के इस आयोजन में भाग लेंगे। इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य, उल्लेखित विशेषज्ञों एवं वक्ताओं के एक समृद्ध समूह के साथ, सार्थक चर्चा को बढ़ावा देकर सहयोग बढ़ाना और भारत के नगरीय क्षेत्रों में अनुभव की जा रही चुनौतियों के लिए परिवर्तनात्मक समाधानों को प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर शहर को अपने प्रशासन की नीतियों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा एवं दुसरे शहरो की प्रशासन की नीतियों से सिख कर एक समुचित विकास की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

इस कार्यशाला के मुख्य बिन्दु निम्नांकित क्षेत्रो पर केन्द्रित हैं -

  • स्थानीय संभावनाओं और पहचान का समर्थन करना

  • शहरी प्रशासन और नियोजन ढांचे की पुनर्रचना करना

  • डिजिटल शहरी भविष्य को उत्प्रेरित करना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com