भोपाल के बाद अब मंदसौर में भी बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मंदसौर, मध्यप्रदेश। एमपी के मंदसौर जिले में भी बढ़ा लॉकडाउन, आज कलेक्टर ने 17 मई को सुबह 10 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अब मंदसौर में भी बढ़ा लॉकडाउन
अब मंदसौर में भी बढ़ा लॉकडाउनSyed Dabeer Hussain - RE

मंदसौर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है, मध्यप्रदेश के कई जिलों में फिर कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है, रोजोना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन का बढ़ाया जा रहा है इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब मंदसौर जिले में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है, बता दें कि मंदसौर में 17 मई सुबह 10 बजे तक जारी रहेगा लॉकडाउन।

मंदसौर जिले लॉकडाउन अब 17 मई सुबह 10 बजे तक रहेगा :

बता दें कि बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए आज मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 8 दिन और लगाने का फैसला लिया है। कोरोना कर्फ्यू अब 17 मई सुबह 10 बजे तक रहेगा। इस बात की जानकारी मंदसौर जिले के कलेक्टर ने दी है।

मंदसौर जिले के कलेक्टर ने जारी किए आदेश

कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कलेक्टर ने जारी किए आदेशSocial Media

बताते चलें कि इससे पहले मंदसौर जिले में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था जो 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे समाप्त हो रहा था, परंतु इसके बाद भी कोराना की चेन टूट नहीं पा रही है बल्कि जिले व शहर में कोरोना के मरीज अधिक हो गए हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने 17 मई को सुबह 10 बजे तक 8 दिन तक कोराना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है।

सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी :

बता दें कि इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं को ही छूट प्रदान की गई है, इस बार कर्फ्यू में केवल औद्योगिक इकाइयों, मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेताओं, घर घर जाकर दूध वितरण करने वालों को ही छूट रहेगी वहीं किराना की होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बताते चलें कि इससे पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया, इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लावनिया ने आदेश जारी कर दिए हैं वहीं, नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संकट से जहां चिंताजनक हालात बने हुए हैं वहीं शिवराज सरकार द्वारा इन हालातों को काबू में लाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com