खुशखबरी: अब मेट्रो प्रोजेक्ट को मिलेगी नई गति, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश। मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश मेट्रो रेल परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की, शिवराज ने कहा भोपाल-इंदौर में 2024 तक मेट्रो प्रोजेक्ट का काम पूरा होना चाहिए।
अब मेट्रो प्रोजेक्ट को मिलेगी गति, सीएम ने निर्देश किए जारी
अब मेट्रो प्रोजेक्ट को मिलेगी गति, सीएम ने निर्देश किए जारीPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच फिर मेट्रो ट्रैन प्रोजेक्ट को शुरू करने की कवायद में मध्यप्रदेश सरकार जुट गई है। बता दें कि देशभर में कोरोना संकटकाल के कारण मेट्रो प्रोजेक्ट के काम पर पड़ा, इस वजह से काम थोड़ी धीमी गति से चल रहा है। लेकिन फिर शिवराज ने ये काम को लेकर सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश मप्र शासन के अधिकारियों को दिए :

बता दें कि आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश मेट्रो रेल परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की, इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश मेट्रो रेल परियोजना को लेकर समीक्षा की। मध्यप्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर लम्बे समय से काम चल रहा है लेकिन अब तक कुछ खास प्रगति पर नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री में काम को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि साल 2024 तक इंदौर-भोपाल में मेट्रो रेल दौड़ने के लिए तय किये मार्गो का काम पूरा होना चाहिए।

नागपुर मेट्रो का कार्य तेजी से हुआ है। वहां हुए कार्य का अध्ययन करें तथा मध्यप्रदेश में मेट्रो निर्माण कार्य को गति प्रदान करें। हमें निर्धारित अवधि में इस कार्य को पूरा करना है
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

आगे शिवराज ने कहा-

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे अगले 3-4 वर्षों में पूरा करना है। जॉइन्ट वेन्चर बोर्ड के गठन, भोपाल व इंदौर मेट्रोपोलिटन क्षेत्र को अधिसूचित करने तथा भूमि अधिग्रहण आदि की कार्रवाई तत्परता से की जाये, भोपाल मेट्रो के अंतर्गत एम्स से सुभाषनगर तक का कार्य अगस्त 2023, सुभाष नगर से करोंद चौराहे तक का कार्य दिसम्बर 2024 तक तथा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक का कार्य मई 2024 तक पूरे किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com