शिवपुरी लिंक रोड़ पर वाहनो की लम्बी लाइन
शिवपुरी लिंक रोड़ पर वाहनो की लम्बी लाइन RE - Gwalior

करोड़ों की लागत से बना दफ्तर फिर भी सड़क पर वाहनों की फिटनेस ,सिरोल पहाड़ी पर जगह होने पर भी नहीं पहुंचते वाहन

शहर के बीचो-बीच स्थित परिवहन मुख्यालय व आरटीओ दफ्तर शहर से करीब 10 से 12 किमी दूर सिरोल पहाड़ी पर पहुंच गया है ओर विगत 5 साल से दफ्तर उसी स्थान पर संचालित हो रहा है।

ग्वालियर। मोतीमहल में जब परिवहन मुख्यालय हुआ करता था तो उस समय कम्पू स्थित आरटीओ दफ्तर के स्थान पर वाहनो की फिटनेस के काम किया जाता था, लेकिन अब सिरोल पहाड़़ी पर परिवहन मुख्यालय के साथ ही आरटीओ दफ्तर करोड़ो की लागत से बना हुआ है उसके बाद भी वाहनो की फिटनेस करने के लिए आरटीओ अमले को शिवपुरी लिंक रोड़ पर आने के लिए मजबूर होना पड़ता है। शिवपुरी लिंक रोड़ पर छोटे से लेकर बड़े वाहनो की लम्बी लाइन लगी रहती है जिससे कभी -कभार तो रास्ता ही जाम हो जाता है ओर सर्विंस रोड़ पर पूरी तरह से बंद हो जाती है।

शहर के बीचो-बीच स्थित परिवहन  मुख्यालय व आरटीओ दफ्तर शहर से करीब 10 से 12 किमी दूर सिरोल पहाड़ी पर पहुंच गया है ओर विगत 5 साल से दफ्तर उसी स्थान पर संचालित हो रहा है। दफ्तर जब बनाया गया था तो उक्त पहाड़ी पर वाहनो के ड्राइविंग ट्रेक से लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थी, लेकिन ड्राइविंग ट्रेक अभी तक चालू नहीं हो सका है अब इसके पीछे क्या कारण है यह तो समझ से परे है जबकि ड्राइविंग लायसेंस जिसको चाहिए होता है उसका टेस्ट ड्राइविंग ट्रेक पर लेना अनिवार्य है, पर ऐसा कुछ नहीं नजर आ रहा।

इसी तरह उक्त मुख्यालय के पास काफी स्थान है जहां वाहनो की फिटनेस करने का काम किया जा सकता है ओर सड़क जाम जैसी स्थिति भी वहीं निर्मित नहीं होगी, लेकिन लम्बी दूरी होने के कारण टेंपो से लेकर ट्रक  व अन्य यात्री व लोडिंग वाहन सिरोल पहाड़ी पर जाने से कतराते है जिसके कारण सप्ताह में तीन दिन आरटीओ दफ्तर से फिटनेस करने के लिए कुछ कर्मचारी शिवपुरी लिंक रोड़ पर आते है ओर वहां पर खड़े वाहनो के फोटो अपने मोबाईल से खींचकर फिटनेस देने का काम कर रहे है।

जाम का नजारा, सर्विस रोड़ भी बंद....

शिवपुरी लिंक रोड़ पर वाहनो की फिटनेस का जब दिन होता है तो वाहनो की संख्या देखने लायक ही होती है। करीब एक से डेढ़ किमी तक वाहनो की लाइन लगी रहती है ओर अपना नंबर पहले लाने के चक्कर में कई चालक अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते है जिससे जाम का भी नजारा देखने को मिलता है। वैसे आरटीओ दफ्तर से जो कर्मचारी आते है उन्होंने वाहन चालको से साफ कह रखा है कि अपने वाहन सर्विस लाइन में ही खडे करे जिससे सड़क जाम न हो, क्योकि उक्त सड़क काफी संचालित रहती है ओर भारी वाहन से लेकर छोटे वाहनो का आना-जाना लगा रहता है।

एनआईसी फिट न होने से फिजीकल करना पड़ रही फिटनेस

वाहनो की फिटनेस के काम वैसे अब एनआईसी के जिम्मे है, लेकिन फिलहाल एनआईसी में काफी दिक्कते आ रही है जिसके कारण वाहनो क ी फिटेनस अटकी हुई है ओर इसका रास्ता निकालते हुए फिलहाल फिजीकली तौर पर वाहनो की फिटनेस करने काम आरटीओ विभाग कर रहा है जिससे वाहन मालिको को दिक्कत न हो। जब एनआईसी पूरी तरह से अपडेट हो जाएगी उसके बाद फिजीकल तौर पर वाहनो की फिटनेस पूरी तरह से बंद हो जाएगी ओर वाहनो को फिर सिरोल पहाड़ी पर ही आरटीओ दफ्तर के नजदीक पहुंचना होगा।

इनका कहना है

एनआईसी में फिलहाल दिक्कत आ रही है जिससे वाहनो की फिटनेस नहीं हो पा रही। वाहनो की फिटनेस न होने से वाहन का सड़क पर चलने पर चालान हो सकता है जिसके कारण वाहन मालिको की सहूलियत को ध्यान में रखकर फिलहाल शिवपुरी लिंक रोड़ पर फिजीकली तौर पर फिटनेस का काम किया जा रहा है। अब शिवपुरी लिंक रोड़ पर काफी जगह है जिससे वहां फिटनेस करने का काम आसान है।

एचके सिंह, आरटीओ ग्वालियर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com