पर्यावरण दिवस पर CM ने कहा- पौधरोपण के माध्यम से धरती की सेवा का लें संकल्प

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
World Environment Day
World Environment Day Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। विश्व पर्यावरण दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि पौधारोपण के माध्यम से धरती की सेवा का संकल्प लें, हम सब यह प्रयास करें कि जब इस धरती को छोड़कर जायें, तो हमारे आने से पहले की तुलना में यह बेहतर हो।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि "सुरक्षित पर्यावरण हमारे सुरक्षित भविष्य की गारंटी है, पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना न सिर्फ हमारी जिम्मेदारी है बल्कि ये हमारी अगली पीढ़ियों को हमारी तरफ से सौगात होगी। मैं प्रतिदिन एक पेड़ लगाता हूं और इसकी देखभाल करता हूँ।"

पौधरोपण के माध्यम से हम सब न केवल धरती की सेवा करेंगे, अपितु मानव जीवन की समृद्धि एवं खुशहाली का भी मार्ग प्रशस्त करेंगे। आइये, अपने मध्यप्रदेश की धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए आज से ही कदम बढ़ायें और अपनी धरा को हरा-भरा एवं स्वस्थ बनायें।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, मिश्रा ने कहा कि आइए, आज हम सभी अपने वातावरण को स्वच्छ रखने, वृक्षों एवं जल स्रोतों के संरक्षण हेतु संकल्पित हों। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करके प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन भी करें।

आपको बताते चलें कि "विश्व पर्यावरण दिवस" पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी. इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है।

सीएम शिवराज ने कहा कि "विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर आज मैं जनभागीदारी के वृहद 'अंकुर कार्यक्रम' का पूर्वाह्न 11 बजे शुभारंभ करूंगा, हम और आप मिलकर अपने मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पौधरोपण कर अपनी धरती को अधिक हरा-भरा बनाने का प्रयास करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com