भारतीय वायुसेना दिवस पर CM शिवराज ने समस्त वायु सैनिकों को दी शुभकामनाएं

Indian Air Force Day 2021: भारतीय वायुसेना आज अपना स्थापना दिवस मना रही है, इस अवसर पर सीएम शिवराज ने सभी वायु सैनिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
Indian Air Force Day 2021
Indian Air Force Day 2021Priyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। भारत के आसमान की रक्षा करने वाले भारतीय वायुसेना आज यानि 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मना रही है, इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रसेवा के पर्याय तथा अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक समस्त वायु सैनिकों को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2021) की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर सभी सैनिकों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्र के प्रति आपके समर्पण और कर्तव्य परायणता के चलते हम स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं। हमें आप पर और आपके पराक्रम पर गर्व है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहाSocial Media

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर सीएम ने कहा-

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "Indian Air Force Day पर आकाश में सतत अपने शौर्य, पराक्रम और वीरता से भारत के गौरव को अक्षुण्ण बनाने वाले प्रहरियों को प्रणाम! आपकी राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण सदैव युवाओं को देश की सेवा एवं अखण्डता के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित करता रहेगा"

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा- वायुसेना दिवस पर साहस व शौर्य से परिपूर्ण हमारी वायुसेना के सभी जाबांज सैनिकों के शौर्य और साहस को सलाम करता हूं। आसमान की अनगिनत ऊंचाइयों में आपकी अद्भुत मारक क्षमता और दक्षता पर हर भारतीय को गर्व है।

आज भारतीय वायुसेना का 89 वां स्थापना दिवस

बता दें कि देश के लिए आज का दिन बेहद अहम है, भारतीय वायु सेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था, इस दिन को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है। इस वर्ष भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में से एक है, वायु सेना ने अनेकों बार अपने शौर्य और पराक्रम से भारत को गौरवान्वित किया है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com