श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती आज, नेताओं ने याद कर साझा किया यह संदेश
हाइलाइट्स :
आज श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती
गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा
इस मौके पर नेताओं ने उन्हें याद कर यह संदेश साझा किया
Ganesh Shankar Vidyarthi Birth Anniversary 2023: आज हिन्दी पत्रकारिता के आदर्श पुरुष, महान स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर यह संदेश साझा किया है।
26 अक्टूबर, सन 1890 में हुआ था गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म
बता दें, गणेशशंकर विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर, सन 1890 में अपने ननिहाल प्रयाग (आधुनिक इलाहाबाद) में हुआ था। गणेशशंकर विद्यार्थी एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार तो थे ही, इसके साथ ही वे एक समाज-सेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। भारत के 'स्वाधीनता संग्राम' में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था।
गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर शत-शत नमन: वीडी शर्मा
गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- साहित्य के शीर्ष स्तम्भ, पत्रकार, समाजसेवी व महान स्वतंत्रता सेनानी श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर शत-शत नमन, श्रद्धेय विद्यार्थी जी ने अपनी लेखनी से जन के मन में क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित करने का महनीय कार्य किया।आज़ादी के आंदोलन में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर सादर नमन।
नरोत्तम मिश्रा
गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर मंत्री सारंग का नमन संदेश-
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, क्रांतिकारी लेखन और धारदार पत्रकारिता से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाले महान समाज-सेवी, स्वाधीनता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।