Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary
Shyama Prasad Mukherjee Death AnniversaryPriyanka Yadav-RE

मां भारती के सच्चे सपूत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर CM ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary: आज श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary: आज राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान चिंतक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की है।

एक भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद थे मुखर्जी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद थे जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। नेहरू से मतभेद के बाद , लियाकत-नेहरू समझौते का विरोध करते हुए, मुखर्जी ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से, उन्होंने 1951 में भाजपा के पूर्ववर्ती, भारतीय जनसंघ की स्थापना की।

डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ: CM

सीएम शिवराज ने राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर देने वाले, मां भारती के सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और कहा कि, मूल्य आधारित राजनीति के प्रतीक के रूप में आपका ओजपूर्ण व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट:

डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि, मां भारती के महान सपूत, जनसंघ के यशस्वी संस्थापक, महान शिक्षाविद एवं चिंतक श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। राष्ट्रीय एकता एवं देशवासियों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती रहेगी।

महान राष्ट्रभक्त, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, हम सभी के पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। उन्होंने 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का उद्घोष कर भारत की एकता व अखंडता की अक्षुण्णता को प्रखर स्वर प्रदान किया।

मंत्री सारंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com