संत कंवर राम की पुण्यतिथि
संत कंवर राम की पुण्यतिथिSocial Media

महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी, संत कंवर राम की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज निवास स्थित सभागार में महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी, संत कंवर राम जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी, संत कंवर राम (Sant Kanwar Ram) की पुण्यतिथि है। संत कंवर राम की पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उन्हे याद कर श्रद्धांजलि दी है।

संत कंवर राम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज निवास स्थित सभागार में महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी, संत कंवर राम जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। CMने ट्वीट कर लिखा है कि, सन्त कंवर राम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, आपने सेवा, प्रेम और सौहार्द के जो अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किये हैं, ये अनंत काल तक मानवता के कल्याण की पुण्य ज्योत को देदीप्यमान रखेंगे।

महान कर्मयोगी, त्यागी, तपस्वी, श्रद्धेय संत कंवरराम जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। आपकी शिक्षाएं एवं विचार सदैव हमें मानव कल्याण के लिए प्रेरित करती रहेगी

CM शिवराज

बता दें,सनातन काल से भारतवर्ष के संत महात्माओ, ऋषि मुनियों योगी और वैराग्यो ने अपने कर्म-धर्म साधना से न केवल श्रृंगार किया है,बल्कि मानवता के कल्याण के अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किये है, जिनमे सिंध समाज के संत कंवर राम भी थे, भारत भूमि और उस पर स्थापित हमारे समाज ने उनका अनुसरण करते हुए सभ्य, संस्कारित एवं सर्वहितकारी जीवन यापन करने के अवसर प्रदान किये, भारत भूमि को संत और संतत्व की ईश्वर प्रदत अनूठी देन है, जिसके रहते ही भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सका। आज संत कंवर राम की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद क श्रद्धांजलि दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com