रास बिहारी बोस और शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि
रास बिहारी बोस और शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथिSocial Media

रास बिहारी बोस और शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि पर सीएम ने याद कर साझा किया यह संदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रास बिहारी बोस और शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी, रास बिहारी बोस और हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार व पत्रकारिता के युग निर्माता पद्मभूषण शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि है। आज के दिन रास बिहारी बोस और शिवपूजन सहाय का निधन हुआ था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रास बिहारी बोस और शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।

रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गफ्फार खान को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- "महान क्रांतिकारी नेता, आजाद हिंद फ़ौज के निर्माता एवं प्रख्यात वकील व शिक्षाविद रास बिहारी बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश नमन। जापानी अधिकारियों को भारतीय राष्ट्रवादियों के साथ लाने और स्वतंत्रता आंदोलन को सक्रिय समर्थन दिलाने में बोस जी के योगदान अविस्मरणीय है।"

21 जनवरी 1945 को हुआ था रासबिहारी बोस का निधन :

रास बिहारी बोस देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, रासबिहारी बोस ने आजाद हिंद फौज के गठन में अहम भूमिका निभाई थी जिसकी कमान बाद में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंपी थी। वहीं, रासबिहारी बोस का निधन 21 जनवरी, 1945 को हुआ था।

सीएम ने शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि पर साझा किया ये संदेश :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- "पद्मभूषण से सम्मानित हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं कहानीकार शिवपूजन सहाय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। कई पत्रिकाओं में संपादक रहे सहाय की 'ग्राम सुधार', 'देहाती दुनिया' और 'बिम्ब-प्रतिबिम्ब' जैसी कृतियां साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेंगी"

हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार थे शिवपूजन सहाय

बता दें, हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार व पत्रकारिता के युग निर्माता पद्मभूषण शिवपूजन सहाय का निधन 21 जनवरी 1963 को हुआ था। शिवपूजन सहाय हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार थे। उन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सन 1960 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com