Rabindranath Tagore Death Anniversary
Rabindranath Tagore Death AnniversarySocial Media

श्रद्धेय Rabindranath Tagore की पुण्यतिथि पर MP के नेताओं ने किया याद, दी विनम्र श्रद्धांजलि

Rabindranath Tagore Death Anniversary: गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हे याद कर श्रद्धांजलि दी है।

Rabindranath Tagore Death Anniversary: राष्‍ट्रगान 'जन-गण-मन' और विश्वविख्यात महाकाव्य 'गीतांजलि' के रचयिता एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की आज पुण्यतिथि है। रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने उन्हे याद कर श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- राष्ट्र गान जन-गण-मन... के रचयिता, नोबल पुरस्कार से सम्मानित, श्रद्धेय रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! आपका रचनात्मक व्यक्तित्व सदैव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का महान स्रोत रहेगा।

राष्ट्र गान के रचयिता, कवि, कथाकार, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित श्रद्धेय रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में सादर नमन। आपका रचनात्मक व्यक्तित्व सदैव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का महान स्रोत रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रगान के रचयिता व भारत की सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। अपनी अद्भुत प्रतिभा, मानवतावादी विचारों और लेखनी के माध्यम से उन्होंने साहित्य, दर्शन, संगीत व शिक्षा जैसी विधाओं को नई दिशा देने के साथ ही अंग्रेजी शासन की बर्बर कार्रवाई के विरोध में नाइटहुड की उपाधि लौटाकर स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई ऊर्जा दी।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- "केवल खड़े होकर पानी को निहारने से आप समुद्र पार नहीं कर सकते।" भारतीय जनमानस के भावों को शब्दों में पिरो कर राष्ट्रगान रचने वाले, अद्भुत प्रतिभा के धनी, महान दार्शनिक, उत्कृष्ट लेखक एवं असाधारण कवि 'गुरुदेव' रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नई जान फूँकने वाले युगदृष्टा, विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित, राष्ट्रगान के रचयिता 'गुरुदेव' #रबींद्रनाथ_टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com