Vikram Batra Death Anniversary 2023
Vikram Batra Death Anniversary 2023Priyanka Yadav-RE

मां भारती की रक्षार्थ "विक्रम बत्रा" का अमूल्य बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा: सीएम

Vikram Batra Death Anniversary 2023: परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की आज पुण्यतिथि है, ऐसे में विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

Vikram Batra Death Anniversary 2023: वीरभूमि हिमाचल के सपूत, कारगिल युद्ध में अपने शौर्य की शाश्वत अमरगाथा लिखने वाले हमारे नायक, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 7 जुलाई 1999 को पालमपुर के वीर सिपाही कैप्टन विक्रम बत्रा ने वीरगति प्राप्त की थी। ऐसे में कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

भारतीय सेना के एक अधिकारी थे कैप्टन विक्रम बत्रा:

कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) भारतीय सेना के एक अधिकारी थे जिन्होंने कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन: CM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर लिखा- "या तो मैं जीत के बाद तिरंगा लहरा कर आउंगा या फिर उसी तिरंगे में लिपट कर आउंगा। लेकिन आऊँगा जरूर" कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देकर भारत की विजयगाथा लिखने वाले, मां भारती के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन, मां भारती की रक्षार्थ आपका अमूल्य बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

भारतीय सेना की शौर्य गाथा में सुनहरा अध्याय जोड़ने वाले परमवीर बलिदानी, करगिल युद्ध के अमर नायक कैप्टन विक्रम बत्रा जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन।

गृहमंत्री

विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण नमन: वीडी शर्मा

कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले देश के वीर सपूत, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण नमन, कैप्टन बत्रा भारतीय सेना के उन अद्वितीय नायकों में से हैं, जिनके पराक्रम की गाथा सदैव अमिट रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com