MP Election 2023
MP Election 2023Social Media

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस के दिग्‍गज दिखाएंगे दम, जानिए कौन-कहां चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

MP Election 2023: प्रदेश में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है, आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता झोंकेंगे पूरी ताकत।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में आज प्रचार का आखिरी दिन

  • बीजेपी-कांग्रेस ने सभी बड़े चेहरे मैदान में उतार दिए

  • आज एमपी में दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे

  • मध्यप्रदेश के इन जिलों में नेता में करेंगे चुनावी जनसभा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार का शोर आज शाम को बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस ने सभी बड़े चेहरे मैदान में उतार दिए हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज दिग्गज नेता पूरी ताकत झोंकेंगे।

आखिरी दिन MP में बीजेपी ने उतारी फौज:

  • आज CM शिवराज 12 विधानसभा सोहागपुर, पिपरिया, घोड़ाडोंगरी, खातेगांव, आष्टा, इछावर, भोजपुर, कुरवाई, भोपाल उत्तर, नरेला और हुजुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • वीडी शर्मा आज सतना और जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

  • उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज पन्ना, अशोकनगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में चुनावी प्रचार करेंगे।

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन में चुनावी मोर्चा संभालेंगे।

कांग्रेस के नेता अलग-अलग विधानसभाओं में करेंगे चुनाव प्रचार

प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है, इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ अलग-अलग विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे।

17 नवंबर को डाले जाएंगे वोट :

बता दें, एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, कई नेता जिलों में विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com