Hemu Kalani Death Anniversary 2024
Hemu Kalani Death Anniversary 2024Social Media

शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर CM मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया स्मरण

Hemu Kalani Death Anniversary 2024: शहीद हेमू कालानी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा, इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि दी।

हाइलाइट्स :

  • शहीद हेमू कालानी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा

  • इस मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि दी

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया स्मरण

Hemu Kalani Death Anniversary 2024: देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले युवा क्रांतिकारियों में शामिल, स्वराज सेना के नायक शहीद हेमू कालानी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

CM ने हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया स्मरण

आज उज्‍जैन में सीएम मोहन यादव ने शहीद हेमू कालानी जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आजादी में दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया। बता दें, हेमनदास कलानी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक क्रांतिकारी थे। वह स्वराज सेना के नेता थे, एक छात्र संगठन जो ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) से संबद्ध था।

वह देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए शहीद होने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारियों में से एक थे, जब वह अपने 20 वें जन्मदिन से दो महीने पहले केवल 19 वर्ष के थे, तब ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों ने उन्हें मार डाला था। ऐसे में आज शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर नेता उन्हें याद कर रहे है।

इस अवसर पर सीएम ने कहा- इस देश के नागरिकों ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, हर काल की परिस्थिति में ऋषि-मुनियों के आशीर्वाद से हमारे देश के नागरिकों ने सनातन संस्‍कृति को बचाए रखने और दु‍श्‍मनों को उखाड़ के फेंकने का काम किया है, अंग्रेजों के शासन को रोकने के लिए इस देश के क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर समाज में चेतना जगाने का काम किया है।

आपके बलिदान और शौर्य की गाथा युगों-युगों तक भारतवासियों को प्रेरणा देती रहेगी: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश की स्वतंत्रता के लिए मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, आपके बलिदान और शौर्य की गाथा युगों-युगों तक भारतवासियों को प्रेरणा देती रहेगी।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। मां भारती की रक्षा में आपका बलिदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा।

वीडी शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com