विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सीएम ने कहा- "रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है"

World Blood Donor Day 2022: मुख्यमंत्री ने कहा कि, विश्व रक्तदाता दिवस पर संकल्प लें कि हम रक्तदान का महत्व समझेंगे और नियमित रूप से रक्तदान कर स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देंगे।
World Blood Donor Day 2022
World Blood Donor Day 2022Social Media

World Blood Donor Day 2022: आज विश्व रक्तदाता दिवस है। विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य सेफ ब्लड और ब्लड प्रोडक्ट्स की आवश्यकता के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए कहा- "रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है"

बता दें, विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं,कई परिवारों के चेहरे पर खुशी ला सकते हैं। आइए, World Blood Donor Day पर संकल्प लें कि हम रक्तदान का महत्व समझेंगे और नियमित रूप से रक्तदान कर स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देंगे।

आप ईश्वर की अमूल्य कृति, रक्तदान की रखिए प्रवृत्ति! रक्तदान महादान और जीवनदान भी है। इससे आपको किसी का जीवन बचाने का अतुलनीय सुख मिलेगा। समय-समय पर रक्तदान से आप कई रोगों से भी बचे रहेंगे। यह पुण्य कर्म कीजिये, आपको अप्रतिम आनंद की अनुभूति होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- "रक्तदान-जीवनदान" हमारे जीवन और शरीर के संचालन में रक्त की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 'विश्व रक्तदाता दिवस' के अवसर पर आइये हम सब रक्तदान के बारे में समाज में जागरूकता लाने और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com