राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें: सीएम

#NationalVotersDay2024 "आपका मत, आपका अधिकार" मध्यप्रदेश के नेताओं ने सभी मतदाताओं को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की दी हार्दिक शुभकामनाएं...
#NationalVotersDay2024
#NationalVotersDay2024Social Media

#NationalVotersDay2024 "आपका मत, आपका अधिकार" सभी मतदाताओं को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं! राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ये बात कही है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज:

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। नागरिकों को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी।

मतदाता सुदृढ़ और समर्थ लोकतंत्र का आधार है: शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मतदाता सुदृढ़ और समर्थ लोकतंत्र का आधार है, मतदान लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा और विकास की समृद्धि का पर्व है। आइए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान के महापर्व में सहभागी बनने का संकल्प लें, मतदान अवश्य करें!

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये! इस उत्सव के लिए तैयारी प्रारम्भ करें तथा अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें।

वीडी शर्मा

आइए जानें क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस?

मतदान देश की जनता के सबसे अहम अधिकारों में से एक है। लेकिन कई लोग आज भी इसका सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। लोगों के बीच मतदान से जुड़ी हर जानकारी पहुँचाने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिहाज से हर साल इस दिन को मनाया जाता है। तो चलिए इस खास दिन पर जानते हैं राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी हुई कुछ खास बातें।

#NationalVotersDay2024
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस? क्या है इसका उद्देश्य और इतिहास?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com