ग्वालियर के विकास में जुड़ा एक और आयाम
ग्वालियर के विकास में जुड़ा एक और आयामRaj Express

ग्वालियर के विकास में जुड़ा एक और आयाम : गृह निर्माण मंडल की 46.81 करोड़ की आवासीय योजना का हुआ भूमिपूजन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार ने सही मायने में गरीबों के सपनों को साकार किया है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास में एक और नया आयाम जुड़ा है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को ग्राम बरेठा के समीप मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की लगभग 46 करोड़ 81 लाख की लागत से सूर्य नगर आवासीय योजना एवं गिरनार परिषद अटल आश्रय योजना की आधारशिला रखी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की। इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की इस योजना के तहत पहले चरण में सर्वसुविधायुक्त 450 आवास बनाए जाएंगे। आवास परियोजना के तहत बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी किया जाएगा।

केन्द्र व राज्य सरकार ने गरीबों के सपनो को साकार किया :

आवासीय परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार ने सही मायने में गरीबों के सपनों को साकार किया है। दोनों सरकारें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों व असहायों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ रोटी, कपड़ा व मकान देने का काम पूरी लगन व ईमानदारी के साथ कर रही है। कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को इस आवासीय परियोजना की सौगात देने के लिए मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही कहा कि बरेठा ग्राम के समीप और हाईवे के किनारे लगभग 23 हैक्टेयर रकबे में बनने जा रही इस आवासीय परियोजना से क्षेत्र के विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने इस सोच के साथ गांवों के विकास की कार्ययोजना बनाई है, जिससे गांवों के लोग शहरों की तरफ नहीं बल्कि शहरवासी गांवों की तरफ रहने आएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com