One Plant A Day: भोपाल के स्मार्ट पार्क में सीएम शिवराज ने लगाए पीपल, आम व इमली के पौधे

One Plant A Day: आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में 3 पौधे रोपे, साथ में बालक रुद्र प्रताप सिंह व कुशाग्र भाटिया ने अपने जन्मदिवस पर पौधे रोपे।
One Plant A Day
One Plant A DayPriyanka Yadav-RE

One Plant A Day: पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है, ऐसे में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) प्रतिदिन पौधरोपण करते हैं। आज मुख्यमंत्री ने आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में पीपल, आम व इमली के पौधे रोपे साथ में बालक रुद्र प्रताप सिंह व श्री कुशाग्र भाटिया ने अपने जन्मदिवस पर पौधे रोपे।

मुख्यमंत्री ने दोनों बच्चों को सुखद और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिये। बालक रुद्र प्रताप सिंह व कुशाग्र भाटिया के साथ इनके परिवार के इंद्रपाल सिंह व अक्षत सिंह तथा राजेश भाटिया, सृष्टि भाटिया और कुमारी वैष्णवी भाटिया भी पौधरोपण में सम्मिलित हुए। के साथ आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन के दिलीप यादव और कविता झरने ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री ने कहा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमें आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर धरती छोड़ने के लिए वृक्षा-रोपण करना आवश्यक है। पौधरोपण से धरती को समृद्ध करने और अपने मानवीय कर्तव्य को पूर्ण करने का जो अप्रतिम संतोष प्राप्त होता है, वह अद्वितीय है आप भी वृक्षों की सेवा व पौधरोपण का संकल्प लें। आइये, मिलकर धरा को हम सब मिलकर समृद्ध करें।

बता दें, पेड़-पौधे प्रकृति के उस वरदान की तरह होते हैं, जो न सिर्फ हमारी आस्था से जुड़े हुए होते हैं, बल्कि सृष्टि की भी रक्षा करते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और अपनी पृथ्वी को हरा-भरा बनाएं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं, साथ ही CM शिवराज सिंह चौहान पौधरोपण के जरिए लोगों को पर्यावरण ​बचाने का संदेश भी दे रहे हैं।

अब तब CM लगा चुके हैं कई पौधे

अब तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई पौधे लगा चुके हैं। इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com