ग्वालियर : एमएलबी कॉलेज में प्रवेश लेने छात्रों की उमड़ी भीड़

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : गुरूवार से प्रोफेसर तो ड्यूटी पर आना शुरू हो ही गए हैं, वहीं प्रवेश लेने वाले छात्र भी दस्तावेजों के साथ पहुंचे।
एमएलबी कॉलेज में प्रवेश लेने छात्रों की उमड़ी भीड़
एमएलबी कॉलेज में प्रवेश लेने छात्रों की उमड़ी भीड़Social Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान होते ही एमएलबी कॉलेज में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवाजाही की अनुमति प्रदान कर दी गई है। गुरूवार से प्रोफेसर तो ड्यूटी पर आना शुरू हो ही गए हैं, वहीं प्रवेश लेने वाले छात्र भी दस्तावेजों के साथ पहुंचे। सीएलसी राउंड में जिन छात्रों को प्रवेश लेना है, उनकी गुरूवार को कॉलेज में भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते प्रवेश की खिड़की पर छात्रों की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही। यहां बता दें कि पत्थर वाले भवन को चुनाव का स्ट्रांग रूम बनाया है, वहां चुनाव की ईवीएम मशीनें रखी हैं, इसलिए उधर छात्रों व स्टॉफ की आवाजाही बंद है।

वहीं एमएलबी कॉलेज में लॉ विभाग में कम सीटों को लेकर गुरुवार को छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताया और कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया। साथ ही कहा कि कॉलेज के कानून विभाग में सीटें कम हैं। ऐसे में कानून की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाता है। इसलिए कालेज में लॉ विभाग में सीटें बढ़ाई जाएं। जिससे छात्र प्रवेश ले सकें। प्राचार्य को दिए ज्ञापन में एनएसयूआई के जिला सचिव छोटू तोमर ने बताया कि यदि सीटें नहीं बढ़ाई गई तो वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने के समय रवि, बनवारी, अभिषेक एवं अन्य छात्र मौजूद रहे।

एडमिशन में धांधली को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा :

स्थानीय केआरजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में धांधली होने को लेकर छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्राओं एमए में प्रवेश लेने के लिए पहुंची थी। प्रबंधन ने सीटें फुल होने का हवाला देकर उन्हें प्रवेश नहीं दिया। इससे आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। केआरजी कालेज में एमए की कक्षाओं में प्रवेश देने की प्रक्रिया चल रही है। कुछ छात्राएं गुरुवार को कालेज में प्रवेश लेने के लिए पहुंची। जब वे प्रबंधन से उन्होंने जानकारी ली तो छात्राओं को बताया गया कि सीटें फुल हो गई हैं। इससे छात्राओं में आक्रोश पैदा हो गया। छात्राओं ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। काफी देर तक छात्राओं ने कॉलेज गेट पर नारेबाजी की। प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में एमए की कक्षा में जो सीटें थी, उन पर प्रवेश दे दिया गया है। इसलिए प्रवेश नहीं हो सकता। छात्राओं की मांग थी कि कक्षा में सीटें बढ़ाई जाएं। जिससे उन्हें प्रवेश मिल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com