नागद्वारी यात्रा में भटके श्रद्धालु
नागद्वारी यात्रा में भटके श्रद्धालुPrafulla Tiwari

नागद्वारी यात्रा में भटके 61 श्रद्धालुओं को प्रशासन ने राहत कैंप पहुंचाया

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश : मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी में जारी नागद्वारी यात्रा के तहत रविवार रात को अचानक रास्ता भटके 61 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर राहत कैंप पहुंचाया गया।

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। मप्र के हिल स्टेशन पचमढ़ी में जारी नागद्वारी यात्रा के तहत रविवार रात को अचानक 61 श्रद्धालु रास्ता भटक गए थे। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने रात में ही अधिकारियों का दल रेस्क्यू के लिए तैनात किया। दल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात में ही उन्हें तलाश कर लिया। तथा उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वापास लेकर राहत कैंप में पहुंचाया जहां पर उनकी पूरी तरह से देखभाल की गई। नागद्वारी यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही है। कलेक्टर स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं। जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी देर रात में लगी तो उन्होंने तत्काल पिपरिया एसडीएम नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बोरासी को सूचना देते हुए रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।

रेस्क्यूदल ने तत्काल जंगल क्षेत्र में पहुंच कर यात्रियों को खोज निकाला तथा उन्हें जंगल से लेकर जिप्सी के द्वारा राहत केंद्र पहुंचाया। इन सभी भटके हुए यात्रियों के भोजन, पानी और दवाई का प्रबंध किया गया। बता दें कि नागद्वारी में आने वाले श्रद्धालु रात में ही चल रहे थे। बारिश व अन्य कारण से किसी अन्य रास्ते पर चलते हुए रास्ता भटक गए। इस बात की जानकारी मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया। रात्रि में ही रेस्क्यूदल तैयार होकर जिस रास्ते की ओर यात्रिगण रवाना हुए थे उस रास्ते पर जाकर उन्हें जंगल क्षेत्र में खोजकर वापस जिप्सी के जरिए राहत कैंप में ले गए। जहां उन्हें भोजन व दवाईयां उपलब्ध कराई गई। यात्रियों ने राहत केंप में आकर जिला प्रशासन के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

रेस्क्यू दल में एसडीएम,तहसीलदार के साथ ही साडा के इंजीनियर संगीत कुमार, लोनिवि के सब इंजीनियर कैलाश गुरदे, एसडीआरएफ के शिवराज चौधरी शामिल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com