पवैया और रामू के अलग-अलग मिलन समारोह ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल
पवैया और रामू के अलग-अलग मिलन समारोह ने बढ़ाई राजनीतिक हलचलRaj Express

Gwalior : पवैया और रामू के अलग-अलग मिलन समारोह ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल

भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह के एक ही दिन एक ही वक्त पर आयोजित हुए दशहरा मिलन समारोह ने राजनैतिक चर्चाओं को हवा दे दी।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। भाजपा के तेजतर्रार नेता जयभान सिंह पवैया एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह (रामू) के एक ही दिन एक ही वक्त पर आयोजित हुए दशहरा मिलन समारोह ने राजनैतिक चर्चाओं को हवा दे दी। यहां बता दें कि पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव से रामू ग्वालियर विधानसभा को लेकर चर्चा में आए हैं वहीं जयभान सिंह पवैया ग्वालियर से सांसद और विधायक रह चुके हैं । जब जब उनके राजनैतिक कैरियर की इति मानी जाती है वे पूरी ताकत के साथ उभरकर आते हैं। इसी प्रकार नरेंद्र सिंह के पुत्र रामू में राजनैतिक पंडित भविष्य का नेता देख रहे हैं, ऐसे मेें पवैया और रामू के कार्यक्रमों का एक ही वक्त पर आयोजित होने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

वर्तमान में ग्वालियर विधानसभा से उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विधायक हैं और वह दूसरी बार चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं। वह जयभान सिंह पवैया से दो बार जीते और एक बार चुनाव हारें हैं। पवैया को हराकर वे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मंत्री बने और सिंधिया के साथ जब वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तो उनके प्रतिद्वंदी माने जाने वाले पवैया के राजनैतिक भविष्य पर सवाल उठाए जाने लगे, लेकिन भाजपा ने उन्हें महाराष्ट्र चुनाव का उपप्रभारी बनाकर नवाजा और हाल ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी उनका स्थान मिला है, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके प्रभात झा का पत्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी से साफ हो गया है। इसी प्रकार रामू तोमर का राजनैतिक कैरियर संभावनाओं से भरा है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पुत्र होना उनके लिए राजनैतिक पगडंडी का एक सुगम रास्ता है। अब उस पर कितना लंबा चल पाएंगे यह तो भविष्य तय करेगा, लेकिन राजनैतिक पंडित उनमें भविष्य की संभावनाएंं देख रहे हैं। रविवार को दोनों दिग्गजों के कार्यक्रम एक ही वक्त पर आयोजित होना कई सवालों को जन्म दे गया है। निश्चिततौर पर उक्त दोनों कार्यक्रम रामू समर्थक और पवैया समर्थकों में बंट गया, हालांकि रामू का कार्यक्रम थोड़ा पहले खत्म होने से वहां से निकलकर लोग पवैया के कार्यक्रम में श्रीराम आरती में भी शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com