पूर्व केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा का बयान
पूर्व केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा का बयानSyed Dabeer Hussain-RE

नाथ को सुनने के लिए लोग आ रहे हैं सभा में, इससे बौखला गई बीजेपी : PC शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा ने इन दिनों अपनी बयान-बाजी को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं, पीसी शर्मा ने अपने बयान में कहा- कमलनाथ जी को सुनने के लिए लोग सभा में आ रहे हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर अब भी तेजी से जारी है तो वहीं कोरोना संकट के बीच कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी बयान-बाजी को लेकर तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में मंत्री पीसी शर्मा ने कई मुद्दों को लेकर छिड़ी बयान-बाजी। कांग्रेस के मंत्री PC शर्मा अपने बयानों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कही ये बात वही बीजेपी पर फिर साधा निशाना।

पूर्व केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा का बयान :

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को सुनने के लिए लोग सभा में आ रहे हैं, इससे बीजेपी बौखला गई है। पिछले 15 महीने में कमलनाथ जी ने अच्छा काम किया है। इस घटना की हम निंदा करते है। एफआईआर हो जाए लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।

शर्मा ने भाजपा पर लगाया ध्यान भटकाने की राजनीति का आरोप :

बता दें कि पूर्व केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने अपने बयान में कहा कि भारती जनता पार्टी ध्यान भटकाने की राजनीति करती है अभी भी रिया और कंगना के मामले में क्या किया है। सिर्फ ध्यान ही भटकाया है। वहीं रेप की घटनाओं को लेकर कहा कि मधयप्रदेश में 15 दिनों के अंदर 9 रेप हुए है इसके लिए शिवराज सरकार ज़िम्मेदार है। रेप की घटना को सरकार रोक नहीं पा रही है ओर गुंडों पर बीजेपी का संरक्षण रहता है।

किसानों की कर्ज़ माफी को लेकर कहा :

आपको बता दें कि आगे कई मुद्दे पर पूर्व केबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ जी ने किसानों का कर्जा माफ किया है। नंद कुमार चौहान ने बैठक की थी और बैठक में किसानो ने कहा कि कर्जा माफी हुई है।

पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा-

"कांग्रेस में - उसूलों पर आंच आये तो , टकराना ज़रूरी है। भाजपा में - राजनीति में जिंदा रहना है तो , झोला उठाना जरूरी है"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com