सारणी: मोहर्रम, रक्षा बंधन त्यौहार को लेकर पाथाखेड़ा चौकी में शांति समिति की बैठक

जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है, सारनी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आगामी सभी त्यौहार शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ सादगी एवं सद्भावना से मनाए।
सारनी : पाथाखेड़ा चौकी में शांति समिति की बैठक हुई ।
सारनी : पाथाखेड़ा चौकी में शांति समिति की बैठक हुई ।रवि सोलंकी।

सारनी, मध्य प्रदेश। मोहर्रम एवं रक्षा बंधन त्यौहार को लेकर पाथाखेड़ा चौकी में शांति समिति की बैठक हुई। सोमवार को एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरेआम की उपस्थिति में बैठक की गई।

बैठक में हिंदू मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के अलावा सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे, शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 19 एवं 20 अगस्त को मोहर्रम का पर्व है। इसके बाद रक्षा बधंन एवं अन्य त्यौहार है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही 6 लोगों की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से भी जमा करने पर प्रतिबंध रहेगा।

मुस्लिम समाज के लोग मोहर्रम पर ताजियों को नहीं निकाले। अपने घरों में ही पूजा पाठ करे। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सारनी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार है। सादगी एवं सद्भावना से मनाए।

आगामी सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ मनाया जाएगा जिला प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर और बगडोना में जहां जहां पर ताजियों को रखा जाएगा। उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पॉइंट लगाए जाएंगे साथ ही सारनी, पाथाखेड़ा पुलिस बल की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का कार्य किया जायेगा।

एसडीओपी श्री चौहान ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि सभी त्यौहारों को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मिलकर मनाया जाए। शांति समिति की बैठक में हिंदू, मुस्लिम समाज के अलावा सभी समुदाय के धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com