जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा
जबलपुर में नरोत्तम मिश्राSocial Media

जबलपुर में आज विभिन्‍न संगठन के लोगों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की

जबलपुर, मध्यप्रदेश। आज जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा से सर्किट हाउस में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने की मुलाकात।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। इन दिनों लगातार सरकार के मंत्रियों द्वारा दौरे किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा देर रात जबलपुर आए हैं। जबलपुर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से विभिन्‍न संगठन के लोगों ने मुलाकात की है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- जबलपुर प्रवास के दौरान आज सुबह सर्किट हाउस में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

गृह मंत्री से मिले विभिन्‍न संगठन के लोग :

मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में आज सुबह प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलने भाजपा के जनप्रतिनिधि और समाज के लोग पहुंचे। सर्किट हाउस में गृह मंत्री ने सबसे पहले जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इसके पश्चात विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गृह मंत्री से मिलकर उन्हें समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष समेत कई नेता :

प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, जय सचदेवा, सोनू वर्मा, शुभम अवस्थी समेत कई नेता मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया- पिछले दिनों पुलिस ने जिस तरह से बैंक लुटेरों को पकड़ा उसके लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बधाई देने आया हूं।

विकलांग विकास एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष ने गृहमंत्री को दिया ज्ञापन

वहीं, विकलांग विकास एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष ने गृहमंत्री को ज्ञापन दिया। विकलांग विकास एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष एचपी तिवारी ने बताया- शारीरिक तौर पर अक्षम होने की वजह से दिव्यांग घटनाओं का प्रतिकार करने में अक्षम होते हैं इसलिए उन्हें मजबूरी में अत्याचार सहना पड़ता है। इसलिए शासन दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से राज्य स्तरीय दिव्यांग हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है।

राज एक्सप्रेस समाचार बुलेटिन । 25 फरवरी, सुबह की खबरें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com